वीमेंस वर्ल्ड कप के इतिहास में किन कप्तानों ने दो-दो बार जीता खिताब? ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज के नाम अनोखा रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया की टीम वीमंस वर्ल्ड कप के इतिहास की सबसे सफल टीम है. ऑस्ट्रेलिया ने 12 में से सात बार खिताब अपने नाम किया.

भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में 30 सितंबर से वीमंस वर्ल्ड कप का 13वां एडिशन खेला जाएगा. 1973 में शुरू हुए इस टूर्नामेंट के इतिहास की सबसे सफल टीम ऑस्ट्रेलिया है.

ऑस्ट्रेलिया ने सबसे ज्यादा सात बार वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता. जबकि इंग्लैंड की टीम ने चार बार इस खिताब पर कब्जा जमाया.

ऑस्ट्रेलिया की शेरोन ट्रेड्रिया और बेलिंडा क्लार्क इस टूर्नामेंट के इतिहास की सबसे सफल कप्तान हैं. अब तक कुल 10 कप्तान इस ट्रॉफी को उठा पाए हैं और उन 10 में से सिर्फ शेरोन और क्लार्क की दो ऐसी कप्तान हैं, जो दो दो बार इस खिताब को जीत पाई.

शेरोन ट्रेड्रिया ने लगातार दो बार ऑस्ट्रेलिया को चैंपियन बनाया और उनके नाम लगातार दो बार वर्ल्ड चैंपियन बनने वाली दुनिया की इकलौती महिला कप्तान का रिकॉर्ड है.

उन्होंने 1982 और 1988 में ऑस्ट्रेलिया को चैंपियन बनाया था. 1982 में ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में इंग्लैंड को तीन विकेट और 1988 में इंग्लैंड को आठ विकेट से हराया.

शेरोन ट्रेड्रिया के बाद ऑस्ट्रेलिया की बेलिंडा क्लार्क दो वर्ल्ड कप जीतने वाली कप्तान हैं. बेलिंडा ने 1997 और 2005 में ऑस्ट्रेलिया को चैंपियन बनाया था.