टीम इंडिया के हेड कोच अमोल मजूमदार ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार के बाद खिलाड़ियों को फटकार लगाई है. वहीं उन्होंने ये भी कहा कि हमारे पास एक अच्छी बैटिंग लाइनअप है और मैं इसमें ज्यादा फेरबदल नहीं करना चाहता. स्मृति मांधना और प्रतिका रावल ने मिलकर ओपनिंग विकेट के लिए 155 रन की साझेदारी की. इसके बाद फिर हरलीन देओल आईं. ऐसे में भारत के पास नंबर 3 पर पावर हिटर भेजने का मौका था लेकिन उसने ऐसा नहीं किया और देओल ने 42 गेंदों पर 38 रन बनाए.
क्या बोले हेड कोच?
टीम इंडिया के हेड कोच अमोल मजूमदार ने मैच खत्म होने के बाद कहा कि, हमारे पास एक स्थिर बैटिंग लाइनअप है. ऐसे में मैं इसमें ज्यादा फेरबदल करना नहीं चाहूंगा. लेकिन जब जरूरत पड़ेगी तो मुझे करना होगा. हम ऋचा को भेज सकते हैं. वहीं हमारे पास दीप्ति भी हैं. हमारे पास लेफ्ट- राइट का कॉम्बिनेशन है. ऐसे में हमारे पास निचले क्रम में भी ऑप्शन हैं. लेकिन मैं यहां ज्यादा नहीं सोचना चाहता.
गेंद- बल्ले से सही फिनिश करना होगा
मजूमदार ने कहा कि, उनकी टीम को ये सीखना होगा कि बैट- बॉल से कैसे अच्छा फिनिश किया जाता है. न तो ये ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐसा कर पाए और न ही साउथ अफ्रीका के खइलाफ. भारतीय कोच ने कहा कि वो इस मुद्दे पर ड्रेसिंग रूम में बात करेंगे. हमने अच्छी शुरुआत की लेकिन हम अच्छा खत्म नहीं कर पाए.
मजूमदार ने अंत में कहा कि, मुझे लगता है कि आपको अच्छी तरह खत्म करना जरूरी है. साउथ अफ्रीका वाला आपने मैच देखा होगा, गेंदबाजी की बात करें तो पिछले 5 ओवरों में ही हमारी हार हुई. वहीं आज भी यही हुआ. ये एक प्रोसेस है और लगातार सीखते रहना होगा. बता दें कि भारत को अपना अगला मुकाबला 19 अक्टूबर को इंग्लैंड के खिलाफ खेलना है.