डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने अजेय रथ जारी रखते हुए भारत को आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 में तीन विकेट से हरा दिया. विशाखापट्टनम में खेले गए मुकाबले में उसने एलिसा हीली की कप्तानी पारी से 331 रन के लक्ष्य को छह गेंद बाकी रहते हुए हासिल किया. उसने महिला वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया. हीली की 142 रन की पारी के बाद एलिस पैरी (47) ने छक्का लगाकर मैच खत्म किया. इससे पहले भारतीय टीम ने 330 रन बनाए. उसकी तरफ से स्मृति मांधना ने 80 और प्रतिका रावल ने 75 रन बनाए. भारतीय टीम पूरे 50 ओवर नहीं खेल सकी और 48.5 ओवर में सिमट गई.
विराट कोहली से भी तेज स्मृति मांधना, वर्ल्ड कप के बीच बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड
लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की. हीली और फीबी लिचफील्ड ने पहले विकेट के लिए 11.2 ओवर में 85 रन जोड़ दिए. इससे भारतीय टीम शुरुआती दबाव नहीं बना सकी. श्री चरणी की गेंद पर रिवर्स स्वीप खेलते हुए वह आउट हुई. लिचफील्ड ने 40 रन की पारी खेली. एलिस पैरी भी अच्छे अंदाज में खेल रही थी. उन्होंने हीली के साथ दूसरे विकेट के लिए 69 रन जोड़े.
भारत की पारी में टॉप ऑर्डर ने बनाए रन
पहले बैटिंग करते हुए भारत के टॉप ऑर्डर ने पिछले मैचों की नाकामी से सबक लेते हुए अच्छा खेल दिखाया लेकिन एक बार फिर से टीम इंडिया पूरे 50 ओवर नहीं खेल सकी. मांधना ने 80 रन की तूफानी पारी खेली और इसके जरिए दो वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए. वह एक कैलेंडर ईयर में 1000 वनडे रन बनाने वाली पहली महिला बल्लेबाज बनी. फिर सबसे तेजी से 5000 वनडे रन पूरे किए.
भारत को मिडिल ऑर्डर ने किया निराश
उनके और प्रतिका के बीच पहले विकेट के लिए 155 रन की साझेदारी की. इसके बाद हरलीन देओल (38), हरमनप्रीत कौर (22) और जेमिमा रॉड्रिग्स (33) ने भी तेजी से रन जुटाए. लेकिन इनमें से कोई भी बड़ी पारी नहीं खेल पाई. इससे 36.2 ओवर में दो विकेट पर 234 के स्कोर से टीम इंडिया 330 रन पर ढेर हो गई. भारत की पूरी पारी 48.5 ओवर चली.
IND vs WI: भारत के साथ दिल्ली टेस्ट में धोखा! कोच बोले- हम तो सोच रहे थे कि...