आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 में भारत के सामने सेमीफाइनल में हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. एलिसा हीली की कप्तानी वाली टीम नवी मुंबई में 30 अक्टूबर को खेले गए मुकाबले में पांच विकेट से हार गई. इससे उसके आठवां वर्ल्ड कप जीतने का सपना टूट गया. इस नतीजे के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम की कम से कम चार खिलाड़ी अब 2029 में होने वाला वर्ल्ड कप शायद ही खेल पाएंगी. एलिसा हीली और तेज गेंदबाज मेगन शूट पहले ही ऐलान कर दिया था कि वे अगला वर्ल्ड कप नहीं खेलेंगी. इनके अलावा एलिस पैरी और बेथ मूनी भी अगले वर्ल्ड कप तक खेल को अलविदा कह सकती है. हालांकि इनके पास अभी 2026 टी20 वर्ल्ड कप के जरिए आईसीसी ट्रॉफी जीतने का मौका है.
विकेटकीपर बल्लेबाज हीली 35 साल की हो चुकी हैं और पिछले कुछ समय से लगातार चोटों से जूझ रही है. वर्ल्ड कप 2025 के दौरान भी उन्हें चोट के चलते दो मैच से बाहर रहना पड़ा था. अगले वनडे वर्ल्ड कप तक उनकी उम्र 40 के करीब होगी. इसी वजह से हीली ने पहले ही साफ कर दिया था कि भारत में होने जा रहा महिला वर्ल्ड कप उनका आखिरी होगा. वह 2026 टी20 वर्ल्ड कप के बाद पूरी तरह से इंटरनेशनल क्रिकेट को छोड़ सकती हैं. हीली ने 2010 में वनडे डेब्यू किया था और इस फॉर्मेट में अभी तक 123 मैच खेले हैं जिनमें सात शतकों से 3563 रन बनाए हैं. विकेट के पीछे 85 कैच और 38 स्टंपिंग भी की है.
मेगन शूट ने भी खेला आखिरी वनडे वर्ल्ड कप
32 साल की शूट भी कह चुकी है कि भारत में हो रहा 2025 वर्ल्ड कप उनका आखिरी है. वह भी चोटों से लगातार जूझती रही है. 2013 में डेब्यू के बाद से ही वह इस टीम की प्रमुख गेंदबाजों में से हैं. उन्होंने अभी तक 108 वनडे खेले हैं और 145 विकेट लिए हैं.
एलिस पैरी भी संन्यास के कगार पर
स्टार ऑलराउंडर पैरी तीन दिन में 35 साल की हो जाएंगी. हालिया समय में वह भी फिटनेस के मोर्चे पर परेशान रही है. उनके लिए भी अगला महिला वर्ल्ड कप खेलना बहुत मुश्किल होगा. पैरी ने 2007 में वनडे डेब्यू किया था और अभी तक 165 मैच में 4504 रन बनाने के साथ ही 166 विकेट ले चुकी हैं.


