AUSW vs NZW: गार्डनर के शतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 89 रन से दी मात, 19 रन के भीतर आधी टीम लौटी पवेलियन, डिवाइन की सेंचुरी पर फिरा पानी

AUSW vs NZW:  गार्डनर के शतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 89 रन से दी मात, 19 रन के भीतर आधी टीम लौटी पवेलियन, डिवाइन की सेंचुरी पर फिरा पानी
शतक लगाने के बाद एश्ले गार्डनर

Story Highlights:

ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप का अपना पहला मैच जीत लिया है

न्यूजीलैंड को 89 रन से हरा दिया

ऑस्ट्रेलिया ने वीमेंस वर्ल्ड कप 2025 में अपना पहला मुकाबला जीत लिया है. ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड की टीम को 89 रन से हरा दिया. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग की और 326 रन ठोके. इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 237 रन पर ही ढेर हो गई. ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा 115 रन एश्ले गार्डनर ने बनाए. वहीं न्यूजीलैंड की ओर से सोफी डिवाइन ने शतकीय पारी खेली और 111 रन ठोके. हालांकि बाकी बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप रहे. अंत में ऑस्ट्रेलिया ने आसानी से मैच जीत लिया. न्यूजीलैंड का एक समय स्कोर 218 रन पर 6 विकेट था लेकिन इसके बाद 19 रन के भीतर ही पूरी टीम 237 रन पर ऑलआउट हो गई.

आखिरी ओवर तक खेलीं गार्डनर

गार्डनर 19वें ओवर में क्रीज पर उतरीं, तब ऑस्ट्रेलिया का स्कोर चार विकेट पर 113 रन था. उन्होंने महज 77 गेंद में अपना दूसरा वनडे शतक जड़ दिया और टीम के बड़े स्कोर की नींव रखी. अपना 81वां मैच खेल रही गार्डनर आखिर में 47वें ओवर में आउट हो गईं लेकिन तब तक उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ वनडे स्कोर बना लिया था और ऑस्ट्रेलियाई टीम भी 300 रन के पार पहुंच चुकी थी. इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने तेज शुरूआत की लेकिन चार ओवर में 20 रन पर तीन विकेट गंवा दिए.

लिचफील्ड ने ठोके 45 रन

कप्तान एलिसा हीली (19) और फीबे लिचफील्ड (45) ने शानदार शुरुआत करते हुए आसानी से बाउंड्री लगाईं. लेकिन हीली पांचवें ओवर में कवर पर सूजी बेट्स को कैच थमाकर ब्री इलिंग का शिकार हो गईं. अपनी सलामी जोड़ीदार के आउट होने का लिचफील्ड पर कोई असर नहीं पड़ा और उन्होंने सातवें ओवर में इलिंग पर एक छक्का और एक चौका जड़ा. न्यूजीलैंड की लेग स्पिनर अमेलिया केर ने 11वें ओवर में गुगली डालकर लिचफील्ड को आउट कर अपना 100वां विकेट हासिल किया.

ऑस्ट्रेलिया ने की साझेदारी

इस समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर दो विकेट पर 81 रन था. टीम ने 17वें ओवर में 100 रन पूरे किए लेकिन स्कोरिंग स्पीड थोड़ी कम हो गई थी. पैरी अगले ओवर में ताहुहु का शिकार हो गईं. एक और ओवर बाद ऑस्ट्रेलिया ने सदरलैंड (05) का विकेट गंवा दिया और अमेलिया केर ने वापसी करते हुए अपना दूसरा विकेट लिया. बेथ मूनी (12) भी ज्यादा देर तक नहीं टिक पाईं और 22वें ओवर में आउट हो गईं, जिससे उनकी टीम का स्कोर पांच विकेट पर 128 रन हो गया. पर इसके बाद गार्डनर ने एक छोर संभाले रखा, उन्होंने तहलिया मैकग्रा (26 रन) के साथ छठे विकेट के लिए 64 रन और गार्थ के साथ 69 रन की साझेदारी की. 40वें ओवर के अंत तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर सात विकेट पर 252 रन था लेकिन स्कोर में 74 रन जोड़कर टीम 49.3 ओवर में ऑल आउट हो गई. जेस केर ने निचले क्रम की तीन बल्लेबाजों के विकेट लिए.