महिला विश्व कप से पहले भारत को करारा झटका लगा जब इंग्लैंड के खिलाफ अभ्यास मैच के दौरान तेज गेंदबाज अरुंधति रेड्डी चोटिल हो गईं. इंग्लैंड की सलामी बल्लेबाज एमी जोन्स को आउट करने वाली इस तेज गेंदबाज ने 13वें ओवर में हीथर नाइट की गेंद पर रिटर्न कैच लेने की कोशिश की, लेकिन गेंद अजीब तरीके से उनके बाएं पैर पर लग गई जिसके बाद वह जमीन पर गिर गईं. डॉक्टर तुरंत रेड्डी को देखने मैदान पर पहुंचे और शुरुआत में उन्हें मैदान से बाहर चलने में मदद करने की कोशिश की. पर फिर इस गेंदबाज के लिए व्हीलचेयर मंगवाई गई.
कौन कर सकता है अरुधति को रिप्लेस?
बता दें कि अगर अरुंधति टूर्नामेंट से बाहर होती हैं तो भारत यहां पेसर सयाली सतघरे को चुन सकता है जो फिलहाल रिजर्व लिस्ट का हिस्सा हैं. इससे पहले, भारत ने यास्तिका भाटिया की जगह विकेटकीपर-बल्लेबाज उमा चेत्री को शामिल किया था, जिन्हें विश्व कप के लिए विशाखापत्तनम में ट्रेनिंग कैंप के दौरान बाएं घुटने में चोट लगी थी.
टूर्नामेंट से पहले, भारत को तेज गेंदबाजों की चोट की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ा. रेणुका सिंह ठाकुर को डब्ल्यूपीएल 2025 के बाद चोट के कारण बाहर होना पड़ा, लेकिन वह विश्व कप के लिए समय पर फिट हो गईं और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-1 से हारी सीरीज में दो मैच खेले. भारत को तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर अमनजोत कौर की फिटनेस को लेकर भी चिंता थी, जिन्हें इंग्लैंड दौरे के दौरान पुरानी पीठ की चोट फिर से उभर आई थी. उन्होंने विश्व कप के लिए पूरी तरह फिट होने के लिए सीओई में ट्रेनिंग लिया.