BANW vs PAKW: वीमेंस वर्ल्ड कप में भी पाकिस्तान की बेइज्जती, बांग्लादेश ने 129 रन पर ढेर करने के बाद 7 विकेट से जीता मुकाबला

BANW vs PAKW: वीमेंस वर्ल्ड कप में भी पाकिस्तान की बेइज्जती, बांग्लादेश ने 129 रन पर ढेर करने के बाद 7 विकेट से जीता मुकाबला
विकेट के बाद जश्न मनाती हुई बांग्लादेशी टीम

Story Highlights:

बांग्लादेश ने पाकिस्तान को हरा दिया

पाकिस्तान को 7 विकेट से हार मिली

पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम को वीमेंस वर्ल्ड कप 2025 के अपने मुकाबले में हार मिली है. बांग्लादेश की टीम ने पाकिस्तान क्रिकेट का मजाक बना दिया. 50 ओवरों वाले इस मैच में पाकिस्तान की टीम ने पहले बैटिंग की लेकिन बांग्लादेशी गेंदबाजों के आगे पूरी टीम ने सिर्फ 129 रन पर घुटने टेक दिए. इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम ने कमाल की बैटिंग की और 31.1 ओवरों में 3 विकेट गंवा कुल 7 विकेट से मैच जीत लिया है. बांग्लादेश ने 113 गेंद रहते मैच जीता.

129 रन पर ढेर पाकिस्तान

बांग्लादेश के गेंदबाजों ने तगड़ा प्रदर्शन करते हुए आईसीसी महिला वनडे विश्व कप के अपने पहले मैच में पाकिस्तान को 38. 3 ओवर में 129 रन पर समेट दिया. बांग्लादेश के लिए 20 साल की तेज गेंदबाज मारूफा अख्तर ने 31 रन देकर दो विकेट लिए. उन्होंने पहले ही ओवर में सलामी बल्लेबाज ओमाइमा सोहेल और दिग्गज बल्लेबाज सिदरा अमीन को खाता खोले बिना ही आउट करके पाकिस्तान को करारे झटके दिए. पाकिस्तान का स्कोर पहले ओवर के बाद दो रन पर दो विकेट था.

अख्तर ने लिए 3 विकेट

बाएं हाथ की स्पिनर नाहिदा अख्तर ने 19 रन देकर दो विकेट चटकाए. उन्होंने सलामी बल्लेबाज मुनीबा अली (17) और रमीन शमीम (23) को पावरप्ले के ओवरों के ठीक बाद पवेलियन भेजा. पाकिस्तान का स्कोर पावरप्ले के ओवरों के बाद दो विकेट पर 41 रन था. अपने करियर का 27वां वनडे खेल रही मारूफा ने नई गेंद से कमाल की गेंदबाजी की. उन्होंने पहले ओवर में ही ओमाइमा का लेग स्टम्प उखाड़ दिया और अगली गेंद पर सिदरा का कीमती विकेट लिया. फॉर्म में चल रही सिदरा शॉट लगाने की कोशिश में चूक गई और गेंद उनके लेग स्टम्प पर जा लगी.

पाकिस्तान की दूसरी सलामी बल्लेबाज मुनीबा ने चौथे ओवर में स्पिनर निशिता अख्तर निशि को दो चौके लगाए लेकिन बड़ी पारी नहीं खेल सकी. पाकिस्तान का स्कोर तीन विकेट पर 44 रन हो गया. रमीन शमीम भी दो ओवर बाद आउट हो गई. पाकिस्तान का स्कोर 14वें ओवर के बाद चार विकेट पर 47 रन था. पाकिस्तान के विकेट लगातार गिरते रहे और बांग्लादेश के गेंदबाजों को कोई डटकर नहीं खेल सका. पाकिस्तान ने 100 रन 30वें ओवर में पूरे किए. पाकिस्तान की पूरी पारी में 14 चौके लग सके जिनमे से चार पावरप्ले में लगे.