बेथ मूनी और अलाना किंग ने बुधवार को कोलंबो में पाकिस्तान के खिलाफ वीमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 के मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए 97 गेंदों पर 106 रन जोड़कर इतिहास रच दिया है. मूनी और किंग के बीच 9वें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी हुई और इसी के साथ वह महिला वनडे में 9वें विकेट के लिए 100 से ज्यादा रन जोड़ने वाली दुनिया की पहली जोड़ी बन गईं.
वीमेंस वर्ल्ड कप में 9वें विकेट के लिए पिछली सबसे बड़ी पार्टनरशिप का रिकॉर्ड किसने बनाया था?
वीमेंस वर्ल्ड कप के किसी मैच में नौवें विकेट के लिए सबसे बड़ी पार्टनरशिप का पिछला रिकॉर्ड किम प्राइस और युलैंडी वैन डेर मेरवे के नाम था. साल 2000 में प्राइस और मेरवे ने क्राइस्टचर्च में वर्ल्ड कप मैच के दौरान भारत के खिलाफ नौवें विकेट के लिए नाबाद 66 रन जोड़े थे.
ऑस्ट्रेलिया ने कितने रन पर अपने सात विकेट गंवा दिए थे?
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को पहले बैटिंग के लिए बुलाया. एक समय पाकिस्तान का यह फैसला सही भी नजर आया. पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को सात बड़े झटके 22 ओवर में 76 रन के अंदर दे दिए थे. ऑस्ट्रेलिया का 100 रन तक पहुंचना भी मुश्किल नजर आ रहा था, मगर इसके बाद मूनी और किंग ने पाकिस्तान की बैंड बजा दी और आखिरी तक क्रीज पर टिकी रही.
बेथ मूनी ने पाकिस्तान के खिलाफ कितने रन बनाए?
मूनी पारी की आखिरी गेंद पर आउट हुई, मगर उनकी वजह से ना सिर्फ ऑस्ट्रेलिया की टीम पूरे 50 ओवर खेल पाई, बल्कि ऑलआउट का दाग लगने से भी बच गई. मूनी ने 114 गेंदों में 11 चौकों की मदद से 109 रन बनाए.