इंग्लैंड ने आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 में जीत की हैट्रिक लगाई. उसने श्रीलंका को कोलंबो में खेले गए मुकाबले में 89 रन से शिकस्त दी. कप्तान नेट सिवर ब्रंट (117) के शतक के सहारे इंग्लिश टीम ने नौ विकेट पर 253 का स्कोर बनाया. फिर सॉफी एकलेस्टन के 17 पर चार विकेट के दम पर श्रीलंकाई टीम को 45.4 ओवर में 164 रन पर ढेर कर दिया. इस जीत ने इंग्लैंड को वर्ल्ड कप अंक तालिका में सबसे ऊपर पहुंचा दिया.
श्रीलंका का चेज कप्तान चामरी अटापट्टू के भरोसे था. लेकिन वह 18 रन की टीम स्कोर पर चोटिल हो गई. उनके पैर की मांसपेशियों में खिंचाव आया जिससे उन्हें स्ट्रेचर पर बाहर ले जाया गया. विश्मी गुणारत्ने 10 रन बनाने के बाद पहले विकेट के रूप में आउट हुई. हसिनी परेरा (35) और हर्षिता समरविक्रमा (33) ने दूसरे विकेट के लिए 58 रन की साझेदारी करते हुए टीम को 100 के करीब पहुंचा दिया. तब लग रहा था कि श्रीलंकाई टीम उलटफेर कर सकती है.
एकलेस्टन की फिरकी का चला जादू
सॉफी एकलेस्टन ने बॉलिंग पर आते ही इंग्लैंड को कामयाबी दिलाई. उन्होंने परेरा को एलिस कैप्सी के हाथों कैच कराया. इसके बाद श्रीलंकाई बल्लेबाजी ढह गई. हर्षिता को भी एकलेस्टन ने ही रवाना किया. कविशा दिलहारी (4) और अटापट्टू (15) भी जल्द ही आउट हो गई. इस तरह से 21 रन में चार विकेट गिर गए. नीलाक्षिका सिल्वा (23) की पारी श्रीलंका को केवल 150 पार ले जा सकी. एकलेस्टन ने कमाल की बॉलिंग की. एक समय उनके आंकड़े सात ओवर, तीन मेडन, छह रन और चार विकेट के थे. उनका 10 ओवर का कोटा 17 रन पर चार विकेट के साथ समाप्त हुआ.
पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की तरफ से कप्तान नेट सिवर-ब्रंट ने 117 रन की शतकीय पारी खेली. उनके अलावा पूर्व कप्तान हेदर नाइट ने 29 रन बनाए तो टैम ब्यूमॉन्ट ने 32 रन की पारी खेली. श्रीलंका की तरफ से अच्छी बॉलिंग हुई और उसने इंग्लिश बल्लेबाजों को खुलकर नहीं खेलने दिया. सिवर-ब्रंट ने पूरा खेल बदल दिया.