शेफाली वर्मा ने क्या कहा ?
ऑस्ट्रेलिया के सामने 30 अक्टूबर को होने वाले सेमीफाइनल मैच को लेकर शेफाली वर्मा ने कहा,
ये मेरे लिए कोई नया नहीं है और मैंने पहले भी कई सेमीफाइनल मैच खेले हैं. ये सब कुछ खुद को मानसिक रूप से मजबूत और आत्मविश्वास से लबरेज बनाए रखने के बारे में है... मैं शांत रहूंगी और खुद को बैक करूंगी. मैं 200% देना चाहूंगी.
शेफाली वर्मा ने आगे कहा,
शेफाली वर्मा को किसकी जगह मिली ?
भारत के लिए महिला वर्ल्ड कप में अभी तक सलामी बैटर प्रतिका रावल शानदार खेल रहीं थी. न्यूजीलैंड के खिलाफ करो या मरो के मुकाबले में उन्होंने 122 रन की पारी खेलकर टीम इंडिया को सेमीफाइनल का टिकट दिलाया. लेकिन इसके बाद फील्डिंग करते हुए एंकल इंजरी हुई और उनका वर्ल्ड कप में सफर समाप्त हो गया. इस तरह 7 मैचों में 51.33 की बेहतरीन औसत से वह 308 रन बनाकर बाहर हो गयीं.
शेफाली वर्मा का प्रदर्शन
शेफाली वर्मा को भारत की विस्फोटक ओपनर के तौरपर जाना जाता है. शेफाली अभी तक टीम इंडिया के लिए पांच टेस्ट में 567 रन, 90 टी20 मैचों में 26.12 की औसत से 2221 रन और 29 वनडे मैचों में उनके नाम 23.00 की औसत से 644 रन दर्ज हैं. जबकि अभी तक वनडे में उनके नाम एक भी शतक नहीं हैं. शेफाली अब भारत के लिए सेमीफाइनल जैसे मैच में बड़ी पारी खेलना चाहेंगी.
ये भी पढ़ें :-

