मैदान पर छलका दर्द, हरमनप्रीत कौर बोलीं- प्रतिका को चोट लगते ही टीम का हर सदस्य...

मैदान पर छलका दर्द, हरमनप्रीत कौर बोलीं- प्रतिका को चोट लगते ही टीम का हर सदस्य...
प्रतिका रावल के साथ स्मृति मांधना

Story Highlights:

हरमनप्रीत कौर ने बड़ा खुलासा किया है

कौर ने कहा कि प्रतिका की चोट के बाद सभी रोने लगे थे

भारत ने आईसीसी वीमेंस वर्ल्ड कप 2025 का खिताब तो जीत लिया लेकिन टीम इंडिया को फाइनल में जिस एक खिलाड़ी की सबसे ज्यादा कमी खली वो प्रतिका रावल थीं. प्रतिका रावल चोटिल होने के चलते न तो सेमीफाइनल खेल पाईं और न ही फाइनल. लेकिन भारतीय टीम ने जैसे ही वर्ल्ड कप अपने नाम किया प्रतिका को व्हीलचेयर पर अवॉर्ड और जश्न मनाने के लिए लाया गया.

शेफाली ने किया था रिप्लेस

बता दें कि बाद में प्रतिका को शेफाली वर्मा ने रिप्लेस किया और फाइनल में कमाल कर दिया. प्रतिका की चोट पर अब टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा है कि, मुझे लगता है कि ये सबकुछ किस्मत का खेल है. मुझे इसपर भरोसा है. हम नहीं चाहते थे कि प्रतिका के साथ ऐसा हो. जब वो चोटिल हुईं तो हर कोई रो रहा था.

हरमन ने आगे कहा कि, प्रतिका से पहले यास्तिका चोटिल हो गई थीं. उन्हें ट्रेनिंग कैंप के दौरान चोट लगी थी. हर कोई रो रहा था क्योंकि ये टीम बेहद ज्यादा स्पेशल है. हर कोई एक दूसरे के लिए दुआ करता है. उतार- चढ़ाव में सभी एक साथ रहते हैं. जब शेफाली आईं तो हम ये नहीं चाहते थे कि उन्हें ये लगे कि उन्होंने किसी को रिप्लेस किया है. ऐसे में अंत में सबकुछ पॉजिटिव रहा.

बता दें कि शेफाली ने भारत के लिए फाइनल में 78 गेंदों पर 87 रन ठोके. उन्होंने अफ्रीकी टीम के दो बैटर्स का भी विकेट लिया. शेफाली ने मैच के बाद कहा कि, प्रतिका के साथ जो हुआ, एक स्पोर्ट्सपर्सन के तौर पर सही नहीं था. कोई भी ऐसे समय पर चोटिल होना नहीं चाहेगा. लेकिन मुझे जो भगवान ने करने के लिए भेजा था, मैंने वो किया.