भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वीमेंस वर्ल्ड कप 2025 का मुकाबला खेला जा रहा है. टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ पिछला मैच हारकर आ रही है. इस बीच मांधना और प्रतिका रावल ने टीम इंडिया को धांसू शुरुआत दिलाई जिसका नतीजा ये रहा कि भारत ने 48.5 ओवरों में 330 रन बनाए. इस दौरान प्रतिका रावल और स्मृति मांधना ने मिलकर 155 रनों की ओपनिंग साझेदारी की.
हरमन ने लगाई डांट
इसके बाद हरमनप्रीत कौर क्रीज पर पहुंची और फिर उन्होंने हरलीन की ओर से गुस्से में देखा और कुछ कहा भी. हरमन लेकिन इसका ज्यादा फायदा नहीं उठा पाईं और शुट के हाथों आउट हो गईं. उनका कैच पाइंट पर सोफी ने लिया.
अच्छी शुरुआत के बावजूद बैटर्स नहीं उठा पाए फायदा
स्मृति मांधना और प्रतिका रावल ने धांसू पारी खेली जिससे टीम इंडिया 330 रन तक पहुंचने में कामयाब रही. ये भारत का वीमेंस वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर है. भारत इससे और बड़ा स्कोर बना सकता था लेकिन मिडिल ऑर्डर के फ्लॉप होने के चलते ऐसा नहीं हो पाया. हरलीन, ऋचा और जेमिमा तेजी से रन नहीं बना पाईं. आखिरी 6 विकेट 36 रन पर गिरे. उधर ऑस्ट्रेलिया की ओर से एनाबेल सदरलैंड ने 5 विकेट हॉल लिया.
बता दें कि, रविवार से पहले, सात बार की चैंपियन टीम ने कभी भी विश्व कप के एक पारी में 300 से अधिक रन नहीं दिए थे. इंग्लैंड ने 2022 में हैमिल्टन में 298/8 का सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाया था, जबकि भारत ने 2017 में डर्बी में 281/4 रन बनाए थे, जिसमें हरमनप्रीत कौर की वह मशहूर 171 रनों की पारी सेमीफाइनल में शामिल थी.