भारत और श्रीलंका में जारी आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में टीम इंडिया के जीत के क्रम को साउथ अफ्रीका ने रोका. हरमनप्रीत की कप्तानी में महिला टीम इंडिया ने श्रीलंका और पाकिस्तान को हराया लेकिन तीसरे मैच में साउथ अफ्रीका के लिए नंबर-आठ पर बैटिंग करने वाली नदीन डी क्लर्क ने 84 रन बनाकर 252 रनों के चेज को हासिल कर लिया. जिससे महिला टीम इंडिया को हार मिली तो उनकी कप्तान हरमनप्रीत कौर का गुस्सा फिर प्लेयर्स पर निकला और उन्होंने टॉप ऑर्डर की बैटर्स को सुनाते हुए कहा कि वो सभी जिम्मेदारी नहीं निभा रहीं हैं.
हरमनप्रीत कौर ने क्या कहा ?
हरमनप्रीत कौर ने मैच में हार के बाद कहा,
काफी मुश्किल मैच था और दोनों टीमों ने बेहतरीन खेला. हम शुरू में ही लड़खड़ा गए उसके बावजूद 250 तक पहुंचे. ऋचा ने हमारे लिए शानदार प्रदर्शन किया है और उसकी बैटिंग से काफी खुशी मिली. लेकिन हमारे टॉप ऑर्डर को जिम्मेदारी निभानी होगी. हमें अब चीजों को थोड़ा बदलना होगा, इस मैच से काफी कुछ सीखने को मिला, जिसे आगे सुधारना होगा.
भारत को कितने विकेट से मिली पहली हार ?
वहीं 252 रन के चेज में महिला टीम इंडिया ने भी एक समय तक साउथ अफ्रीकी टीम के 81 रन पर पांच विकेट गिरा दिए थे. लेकिन इसके बाद क्लोय ट्रॉन और नंबर आठ पर बैटिंग करने वाली नदीन डी क्लर्क ने सबकुछ पलट दिया. ट्रॉन ने 66 गेंद में पांच चौके से 49 रन बनाए, जबकि क्लर्क ने 84 रन की नाबाद पारी से टीम को 48.5 ओवर में ही जीत दिला दी. जिससे साउथ अफ्रीका ने सात विकेट पर 252 रन बनाकर भारत को तीन विकेट से वर्ल्ड कप में पहली हार का स्वाद चखाया.