IND vs AUS: हरमनप्रीत कौर ने वर्ल्ड कप जीतने के बाद अमोल मजूमदार के पैर छुए, सामने आया कोच-कप्तान का इमोशनल वीडियो

IND vs AUS: हरमनप्रीत कौर ने वर्ल्ड कप जीतने के बाद अमोल मजूमदार के पैर छुए, सामने आया कोच-कप्तान का इमोशनल वीडियो
harmanpreet kaur amol Muzumdar

Story Highlights:

अमोल मजूमदार 2023 में भारतीय महिला टीम के हेड कोच बने थे.

हरमनप्रीत कौर बतौर कप्तान पहली बार महिला वर्ल्ड कप खेल रही थी.

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने महिला वर्ल्ड कप 2025 जीतने के बाद हेड कोच अमोल मजूमदार के पैर छू लिए. जैसे ही उन्होंने नडीन डी क्लर्क का कैच पकड़ा वैसे ही भारत ने 52 साल का खिताबी सूखा खत्म किया. इसके बाद हरमनप्रीत कौर ने टीम इंडिया की साथियों के साथ जश्न मनाया. फिर साउथ अफ्रीकी खिलाड़ियों से हाथ मिलाए. जैसे ही मजूमदार सामने आए वैसे ही हरमनप्रीत कौर उनके पैरों में गिर गईं. उन्होंने उनके पैर छुए. इसके बाद मजूमदार ने उन्हें गले लगा लिया. कप्तान और कोच दोनों इमोशनल हो गए.

भारत ने महिला वर्ल्ड कप फाइनल में साउथ अफ्रीका को 52 रन से हराया. पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया ने 298 रन का स्कोर बनाया. फिर साउथ अफ्रीकी टीम को 246 रन पर ढेर कर दिया.

हरमनप्रीत कौर ने मजूमदार के लिए क्या कहा

 

हरमनप्रीत कौर ने विजेता बनने के बाद हेड कोच के योगदान को याद किया. उन्होंने कहा, 'पिछले दो साल में अमोल सर टीम के साथ हैं और वह हमेशा मुझसे कहते थे कि कुछ खास करना है और बड़े मौके के लिए तैयारी करते रहना है. हमें सपोर्ट स्टाफ और बीसीसीआई को क्रेडिट देना चाहिए.'

अमोल मजूमदार ने टीम इंडिया की सफलता पर क्या कहा

 

भारतीय कोच ने विजेता बनने के बाद कहा कि अविश्सनीय उपलब्धि हासिल हुई है और पूरी टीम इसकी हकदार है. उन्होंने बहुत मेहनत की है. उन्होंने सभी भारतीयों को गर्व कराया है. भारतीय टीम को ग्रुप स्टेज में बड़ी टीमों के सामने लगातार तीन हार झेलनी पड़ी थी. इससे सेमीफाइनल में जाने की उम्मीदें कमजोर हो गई थी. इस बारे में कहा, 'हमने हार को हार की तरह नहीं देखा बल्कि हमने उन्हें सबक की तरह देखा कि कैसे जीत हासिल करनी है. हमने ज्यादातर मैचों में दबदबा रखा और हमनें सोचा कि वे मैच रास्ते में अवरोध की तरह थे. हम टूर्नामेंट में जिंदा थे और अब हम विजेता हैं.'