टीम इंडिया ने वीमेंस वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. बीते दिन न्यूजीलैंड को 53 रन से हराकर हरमनप्रीत कौर की सेना ने अंतिम चार में अपनी जगह पक्की की. लगातार तीन मैच गंवाने के बाद मुश्किल में फंसी भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ कमाल का प्रदर्शन किया. यह इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम की छह मैचों में तीसरी जीत थी और इन तीन जीत के दम पर ही भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में जगह बनाई.
करो या मरो मैच
भारत का सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए न्यूजीलैंड के साथ करो या मरो वाला मैच था. न्यूजीलैंड की टीम भी सेमीफाइनल की रेस में थी. दोनों के चार चार पॉइंट थे. भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर दो अंक और हासिल किए और सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की. न्यूजीलैंड अभी भी छह पाइंट हासिल कर सकती है. वहीं दूसरी तरफ अगर भारत के भी छह अंक ही हते थे, तब भी भारत की जगह को कोई खतरा नहीं होगा, क्योंकि नेट रन रेट के मामले में भी वह न्यूजीलैंड से आगे है.
भारत की तीन जीत
भारत ने वर्ल्ड कप के ओपनिंग मैच में श्रीलंका को 59 रन से हराकर अपने अभियान का आगाज किया था. इसके बाद पाकिस्तान टीम को 88 रन से मात दी. लगातार दो मैच जीतने के बाद हरमनप्रीत कौर की टीम की गाड़ी पटरी से उतर गई और अगले तीन मैच गंवा दिए. साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया ने तीन तीन विकेट और इंग्लैंड ने चार रन से हराया. हालांकि लगातार तीन हार के बावजूद भारतीय टीम सेमीफाइनल की रेस में मजबूती से बनी हुई थी और उसे सिर्फ एक जीत की दरकरार थी, जो न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली और तीन जीत के साथ नॉकआउट राउंड में पहुंच गई.
इन टीमों ने जीते तीन से ज्यादा मैच
भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड की टीम ने तीन और उससे ज्यादा मैच जीते. बाकी तीन टीम न्यूजीलैंड, श्रीलंका और बांग्लादेश ने एक-एक मैच जीते. वहीं पाकिस्तान ने छह में से एक भी मैच नहीं जीता.

