पिछले वर्ल्ड कप में कैसा था भारतीय महिला क्रिकेट टीम का प्रदर्शन? जानें किस स्टेज तक पहुंच पाई थी मिताली राज एंड कंपनी

पिछले वर्ल्ड कप में कैसा था भारतीय महिला क्रिकेट टीम का प्रदर्शन? जानें किस स्टेज तक पहुंच पाई थी मिताली राज एंड कंपनी
साल 2022 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया

Story Highlights:

भारतीय महिला टीम का प्रदर्शन साल 2022 वर्ल्ड कप में बेहद खराब था

टीम सेमीफाइनल तक भी नहीं पहुंच पाई थी

साल 2022 का वीमेंस वर्ल्ड कप न्यूजीलैंड में खेला गया था. ये टूर्नामेंट का 8वां एडिशन था जो मार्च से अप्रैल के बीच हुआ था. ये साल 2021 में होने वाला था लेकिन कोरोना के चलते इसे आगे बढ़ा दिया गया. न्यूजीलैंड की टीम ने ऑटोमेटिकली ही क्वालीफाई कर लिया था क्योंकि वो होस्ट थे जबकि बाकी टीमों को आईसीसी वनडे रैंकिंग्स के आधार पर चुना गया. वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम ऑस्ट्रेलिया थी. टीम ने पहले पांच मैचों पर कब्जा किया था. वहीं इसके बाद सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम साउथ अफ्रीका थी.

भारतीय टीम के प्रदर्शन की बात करें तो टीम ने लीग स्टेज में कुल 7 मैच खेले जिसमें भारत को तीन में जीत और चार में हार मिली. भारतीय टीम ने यहां पाकिस्तान, बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत हासिल की थी. जबकि ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम को हार मिली थी. यही कारण था कि भारतीय टीम सेमीफाइनल से पहले ही बाहर हो गई. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच हुए पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने 157 रन से बाजी मारी थी जबकि दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को हराया था. वहीं इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने 71 रन से मैच जीत खिताब अपने नाम किया था.

मांधना ने बनाए थे सबसे ज्यादा रन

स्मृति मांधना ने सात मैचों में 327 रन बनाकर भारत के लिए सर्वाधिक रन बनाए. बाएं हाथ की सलामी बल्लेबाज का औसत 46.71 रहा और स्ट्राइक रेट 84.11 था. मांधना ने कुल 30 चौके और चार छक्के लगाए. उनके 30 चौके इस विश्व कप में किसी भारतीय के जरिए सबसे अधिक हैं और चार छक्के हरमनप्रीत कौर के साथ संयुक्त रूप से किसी भारतीय के जरिए सबसे अधिक हैं. उन्होंने इस विश्व कप में भारत के लिए सर्वोच्च स्कोर भी बनाया, जब उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 119 गेंदों में 123 रन बनाए. उनके नाम दो अर्धशतक और एक शतक दर्ज हैं.

गायकवाड़ ने लिए थे सबसे ज्यादा विकेट

राजेश्वरी गायकवाड़ इस विश्व कप में भारत की सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज थीं. बाएं हाथ की स्पिनर ने सात मैचों में 23.64 के औसत और 3.88 की इकॉनमी से 11 विकेट लिए. उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन पाकिस्तान के खिलाफ आया, जब उन्होंने 10 ओवरों में 4-31 लिए.