Women’s Cricket World Cup 2025 की प्राइज मनी का ऐलान, ICC ने की 4 गुना बढ़ोतरी, पुरुषों से ज्यादा पैसे मिलेंगे, जानिए विजेता पर कितने करोड़ बरसेंगे

Women’s Cricket World Cup 2025 की प्राइज मनी का ऐलान, ICC ने की 4 गुना बढ़ोतरी, पुरुषों से ज्यादा पैसे मिलेंगे, जानिए विजेता पर कितने करोड़ बरसेंगे
women world cup 2025 भारत की मेजबानी में होना है.

Story Highlights:

महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 भारत की मेजबानी में होना है.

महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 का पहला मैच भारत-श्रीलंका के बीच है.

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के लिए प्राइज मनी का ऐलान कर दिया. इसमें चार गुना बढ़ोतरी हुई है. आईसीसी ने बताया कि भारत की मेजबानी में सितंबर-नवंबर 2025 में होने वाले महिला वर्ल्ड कप की प्राइज मनी 13.88 मिलियन डॉलर यानी 121 करोड़ रुपये के करीब होगी. 2022 में जब न्यूजीलैंड की मेजबानी में महिला वर्ल्ड कप हुआ था तब प्राइज मनी 3.5 मिलियन डॉलर थी. इस तरह से इसमें 297 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई है. महिला वर्ल्ड कप 2025 का आगाज 30 सितंबर को भारत और श्रीलंका के बीच गुवाहाटी में होने वाले मुकाबले से होगा. इसका फाइनल 2 नवंबर को खेला जाना है. महिला वर्ल्ड कप 2025 में आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं.

महिला वर्ल्ड कप की प्राइज मनी अब पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप से भी ज्यादा हो गई. 2023 में जब भारत की मेजबानी में 50 ओवर वर्ल्ड कप हुआ था तब कुल प्राइज मनी 10 मिलियन डॉलर यानी 80 करोड़ रुपये के आसपास थी. आईसीसी ने बताया कि जो टीम महिला वर्ल्ड कप 2025 जीतेगी उसे 4.48 मिलियन डॉलर यानी 39 करोड़ रुपये के करीब मिलेंगे. 2022 की विजेता ऑस्ट्रेलिया को 1.32 मिलियन डॉलर दिए गए थे. इस तरह से इस बार विजेता की प्राइज मनी में 239 फीसदी का इजाफा हुआ.

महिला वर्ल्ड कप की प्राइज मनी में उपविजेता को कितने रुपये मिलेंगे

 

महिला वर्ल्ड कप में फाइनल में हारने वाली टीम को 2.24 मिलियन डॉलर मिलेंगे. इसमें 273 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई है. 2022 में फाइनल गंवाने वाली इंग्लिश टीम को छह लाख डॉलर दिए गए थे. सेमीफाइनल से जो टीमें बाहर होंगी उन्हें 1.2 मिलियन डॉलर दिए जाएंगे. पहले यह राशि तीन लाख डॉलर थी. ग्रुप स्टेज में खेलने वाली टीमों को ढाई लाख डॉलर दिए जाएंगे. वहीं इस स्टेज पर हरेक जीत पर विजेता को 34314 डॉलर अलग से मिलेंगे. जो टीमें ग्रुप स्टेज में पांचवे-छठे नंबर पर रहेंगी उन्हें सात लाख डॉलर दिए जाएंगे. सातवें-आठवें नंबर पर रहने वाली टीमों को 2.80 लाख डॉलर मिलेंगे.