साल 1973 से लेकर 2022 तक, वीमेंस वनडे वर्ल्ड कप का किसने जीता सबसे अधिक बार खिताब, दो बार फाइनल हारा भारत, देखें पूरी लिस्ट

साल 1973 से लेकर 2022 तक, वीमेंस वनडे वर्ल्ड कप का किसने जीता सबसे अधिक बार खिताब, दो बार फाइनल हारा भारत, देखें पूरी लिस्ट
महिला वर्ल्ड कप की ट्रॉफी के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम

Story Highlights:

Women's ODI World Cup Winners List : ऑस्ट्रेलिया का इस वर्ल्ड पर में दबदबा

Women's ODI World Cup Winners List : सिर्फ तीन देश ही जीते खिताब

ICC Women's World Cup Winners List : सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली मेंस टी20 टीम इंडिया जहां एशिया कप में व्यस्त है. इसी बीच हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली वीमेंस टीम इंडिया वनडे वर्ल्ड कप 2025 के तैयारी में जुटी हुई है. साल 1973 से लेकर अभी तक भारत तीन बार इस टूर्नामेंट की मेजबानी कर चुका है लेकिन कभी घर में खिताब नहीं जीता. जिसके चलते चौथी बार मेजबान महिला टीम इंडिया अब खिताब जीत के सूखे को अपने घर में समाप्त करके इतिहास रचना चाहेगी.

भारत में ऑस्ट्रेलिया ही बनी चैंपियन

भारत में सबसे पहले साल 1978 में महिला वनडे वर्ल्ड कप हुआ तो ऑस्ट्रेलियाई टीम चैंपियन बनी थी. इसके बाद साल 1997 में फिर से भारत की मेजबानी में ऑस्ट्रेलिया ने जीता तो साल 2013 में भी भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जीत का क्रम जारी रखा था. इस तरह भारत में होने वाले महिला वनडे वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलया अभी तक हारी नहीं है.

दो बार फाइनल हारी वीमेंस टीम इंडिया

ऑस्ट्रेलिया ने 12 बार हो चुके इस टूर्नामेंट में कुल सात बार खिताब हासिल किया. जबकि उनके आलावा चार बार इंग्लैंड ने वर्ल्ड कप जीता तो एक बार न्यूजीलैंड की महिला टीम ने अपने घर में साल 2000 वनडे वर्ल्ड कप जीता था. इस तरह ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के अलावा कोई टीम चैंपियन नहीं बन सकी है. जबकि महिला टीम इंडिया को साल 2005 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से तो साल 2017 के फाइनल में इंग्लैंड से हार झेलनी पड़ी थी. लेकिन अब महिला टीम इंडिया 30 सितंबर से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट में अपने घर में पहली बार खिताब जीतकर नया इतिहास रचना चाहेगी.

साल 1973 से लेकर अभी तक वीमेंस वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली टीमें :- 

साल  मेजबान देश  विजेता  रनरअप 
1973 इंग्लैंड  इंग्लैंड  ऑस्ट्रेलिया
1978 भारत  ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड
1982 न्यूजीलैंड  ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड
1988 ऑस्ट्रेलिया ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड
1993 इंग्लैंड  इंग्लैंड न्यूजीलैंड 
1997 भारत ऑस्ट्रेलिया न्यूजीलैंड 
2000 न्यूजीलैंड न्यूजीलैंड  ऑस्ट्रेलिया
2005 साउथ अफ्रीका  ऑस्ट्रेलिया भारत
2009 ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड न्यूजीलैंड 
2013 भारत ऑस्ट्रेलिया वेस्ट इंडीज 
2017 इंग्लैंड इंग्लैंड भारत 
2022 न्यूजीलैंड ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड


ये भी पढ़ें :-