IND vs AUS, Women's World Cup 2025: भारत ने सेमीफाइनल में किए तीन बदलाव, ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ शेफाली वर्मा समेत इन प्‍लेयर्स को मिला प्‍लेइंग XI में मौका

IND vs AUS, Women's World Cup 2025: भारत ने सेमीफाइनल में किए तीन बदलाव, ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ शेफाली वर्मा समेत इन प्‍लेयर्स को मिला प्‍लेइंग XI में मौका
ऑस्‍ट्रेलिया ने टॉस जीता

Story Highlights:

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल

शेफाली वर्मा को मिला मौका

वीमेंस वर्ल्‍ड कप 2025 के दूसरे सेमीफाइनल के लिए भारत और ऑस्‍ट्रेलिया की टीम आमने सामने है. वनडे वर्ल्‍ड कप के इतिहास में तीसरी बार दोनों के बीच सेमीफाइनल मैच खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी. ऑस्‍ट्रेलिया ने अपनी प्‍लेइंग इलेवन में बदलाव किया है. सोफी मोलिन्यूक्स ने वेयरहैम को रिप्‍लेस किया है.  वहीं कप्‍तान एलिसा हीली की भी वापसी हुई है. भारत ने अपनी प्‍लेइंग इलेवन में तीन बड़े बदलाव किए. चोटिल प्रतिका रावल को रिप्‍लेस करने वाली शेफाली वर्मा को प्‍लेइंग इलेवन में चुना गया. उनके अलावा हरलीन देओल और उमा छेत्री को आराम दिया गया है. उनकी जगह क्रांति गौड और ऋचा घोष को मौका दिया गया है. 

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): फोबे लिचफील्ड, एलिसा हीली (विकेट कीपर/कप्तान), एलिस पेरी, बेथ मूनी, एनाबेल सदरलैंड, एशले गार्डनर, ताहलिया मैकग्राथ, सोफी मोलिनक्स, अलाना किंग, किम गर्थ, मेगन स्कट

पहले बैटिंग चाहती थी हरमनप्रीत

हरमनप्रीत कौर ने टॉस गंवाने के बाद कहा कि वह भी पहले बैटिंग ही चाहते थे. उन्‍होंंने कहा कि हम पहले बल्लेबाजी करने की सोच रहे थे, अगर हमें शुरुआती सफलता मिल जाए तो यह हमारे लिए बहुत अच्छा होगा. हम इस पिच को जानते हैं, हमने यहां कई कैंप लगाए हैं और अपने पिछले 2 मैच भी यहीं खेले हैं. जब भी हम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हैं, तो हम निडर मानसिकता के साथ खेलने की बात करते हैं.

 

पंत ने क्रिकेट में वापसी पर क्‍यों पहनी कोहली की 18 नंबर की टेस्‍ट जर्सी?