IND vs AUS, Women's World Cup 2025: भारत-ऑस्‍ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल पर खतरा, भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी, जानें मौसम का हाल

IND vs AUS, Women's World Cup 2025: भारत-ऑस्‍ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल पर खतरा, भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी, जानें मौसम का हाल
ऑस्‍ट्रेलिया और भारत के खिलाड़ी

Story Highlights:

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच वर्ल्‍ड कप का सेमीफाइनल.

मुंबई में वर्ल्‍ड कप 2025 का दूसरा सेमीफाइनल खेला जाएगा.

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच 30 अक्‍टूबर को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में वीमेंस वर्ल्‍ड कप 2025 का सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा. इस सेमीफाइनल के धमाकेदार होने की उम्‍मीद की जा रही है, मगर ये मुकाबला तभी धमाकेदार होगा, जब मौसम साथ दे. दरअसल मैच वाले दिन भारी बारिश का पूर्वानुमान है. 

मैच के वक्‍त कैसा रहेगा मौसम?

दोपहर तीन बजे तक, जब भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें मैदान पर उतरेंगी, तब खेल के लिहाज से मौसम बेहतर रहने की उम्मीद है. हल्‍की धूप, 33 डिग्री सेल्सियस तापमान और बारिश की केवल 20 फीसदी का पूर्वानुमान है. शाम 7 बजे तक यह और भी कम होकर 4 फीसदी रह जाएगी, जिससे मैच के बिना किसी बड़ी रुकावट के आगे बढ़ने की पूरी संभावना है.

क्‍या सेमीफाइनल का रिजर्व डे है?

फिर भी नवी मुंबई के मौसम को देखते हुए अधिकारी सतर्क हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट कमिटी (ICC) ने सेमीफाइनल और फाइनल दोनों के लिए एक रिजर्व डे रखा है. ICC के नियमों के अनुसार, खेल को तय दिन पर पूरा करने की हर संभव कोशिश की जाएगी. फिर भले ही ओवर कम करने पड़े. 

अगर रिजर्व डे भी रद्द हुआ तो क्‍या होगा? 

अगर रिज़र्व डे पर भी बारिश नहीं रुकती है तो उस स्थिति में लीग स्‍टेज की पॉइंट टेबल में बेहतर पोजीशन वाली टीम खुद ही फ़ाइनल में पहुंच जाएगी. इसका मतलब है कि अगर सेमीफाइनल पूरी तरह से रद्द हो जाता है तो लीग स्‍टेज में टॉप पर रहने वाली ऑस्ट्रेलिया की टीम आगे बढ़ जाएगी और भारत बाहर हो जाएगा. वहीं अगर फाइनल मैच दोनों दिन रद्द हो जाता है तो ट्रॉफी दोनों फाइनलिस्ट टीमों के बीच शेयर की जाएगी.