IND vs BAN, Women's World Cup 2025: उमा छेत्री का वनडे डेब्‍यू, भारत ने बांग्‍लादेश के खिलाफ किए तीन बदलाव, जानें दोनों टीमों की प्‍लेइंग XI

IND vs BAN, Women's World Cup 2025: उमा छेत्री का वनडे डेब्‍यू, भारत ने बांग्‍लादेश के खिलाफ किए तीन बदलाव, जानें दोनों टीमों की प्‍लेइंग XI
हरमनप्रीत कौर और निगार सुल्ताना

Story Highlights:

भारत और बांग्‍लादेश के बीच मुकाबला

भारत ने प्‍लेइंग इलेवन में तीन बदलाव किए.

हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली टीम इंडिया वीमेंस वर्ल्‍ड कप 2025 के अपने आखिरी लीग स्‍टेज के मुकाबले में बांग्‍लादेश के सामने है. टॉस भारत ने जीता और कप्‍तान हरमनप्रीत ने गेंदबाजी चुनी. इस मुकाबले में भारत ने तीन बदलाव किए हैं. भारतीय विकेटकीपर उमा छेत्री ने वनडे में डेब्‍यू किया. उन्‍होंने ऋचा घोष को रिप्‍लेस किया, जो न्‍यूजीलैंड के खिलाफ पिछले मैच में चोटिल हो गई थी और उन्‍हें  मैदान से बाहर जाना पड़ा था. घोष के मैदान से बाहर जाने के बाद छेत्री ने ही विकेटकीपिंग की थी. 

भारतीय महिला (प्लेइंग इलेवन): प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देओल, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, उमा छेत्री (डब्ल्यू), अमनजोत कौर, राधा यादव, श्री चरणी, रेणुका सिंह ठाकुर

बांग्लादेश महिला (प्लेइंग इलेवन): सुमैया अख्तर, रुब्या हैदर जेलिक, शर्मिन अख्तर, शोभना मोस्तरी, निगार सुल्ताना (विकेटकीपर/कप्तान), शोर्ना अख्तर, रितु मोनी, रबैया खान, नाहिदा अख्तर, निशिता अख्तर निशी, मारुफा अख्तर

भारत ने क्‍यों लिया गेंदबाजी का फैसला?

हरनमप्रीत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी लेने के फैसले पर कहा कि आसमान में बादल छाए होने के कारण उन्‍होंने गेंदबाजी का फैसला लिया. 
भारतीय टीम ने लगातार तीन हार के बाद सेमीफाइनल में जगह बनाई. जिस पर हरमनप्रीत ने कहा कि टीम को खुद पर भरोसा था कि वो (तीन हार के बाद) इसे बदल सकते हैं. 

 

मिचेल ने इंग्‍लैंड से छीनी जीत, न्‍यूजीलैंड ने चार विकेट से जीता पहला वनडे