IND vs PAK: वर्ल्‍ड कप में पाकिस्‍तान को पीटने के बाद कप्‍तान हरमनप्रीत कौर का भारतीयों को मैसेज, कहा- सभी लोग घर पर...

IND vs PAK: वर्ल्‍ड कप में पाकिस्‍तान को पीटने के बाद कप्‍तान हरमनप्रीत कौर का भारतीयों को मैसेज, कहा- सभी लोग घर पर...
हरमनप्रीत कौर

Story Highlights:

भारत ने पाकिस्‍तान को 88 रन हराया.

वर्ल्‍ड कप में भारत ने 12वीं बार पाकिस्‍तान को हराया.

IND vs PAK:  भारत ने बीते दिन कोलंबो के आर प्रेमादासा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में वीमेंस वर्ल्‍ड कप के मैच में पाकिस्‍तान को 88 रन से हरा दिया. इस जीत के साथ ही हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम का पाकिस्तान के खिलाफ वनडे मैचों में अपराजेय रिकॉर्ड 12-0 हो गया. इस जीत के बाद हरमनप्रीत कौर ने भारतीयों को मैसेज भेजा और कहा कि उन्‍हें यकीन है कि घर पर भी सभी लोग खुश होंगे.


हरमनप्रीत कौर ने जीत के बाद क्‍या मैसेज दिया?


इस मैच में भारत ने टॉस के समय और मैच के बाद अपनी हाथ ना मिलाने के रुख को बरकरार रखा. जीत के बाद भारतीय कप्‍तान ने कहा कि बहुत खुशी हैं.हम सभी के लिए यह बहुत अहम मैच था और मुझे यकीन है कि घर पर भी सभी खुश होंगे..

भारत ने पाकिस्‍तान के खिलाफ कितने रन बनाए थे?

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते 50 ओवर में 247 रन बनाए. पाकिस्‍तान की महिला टीम ने वर्ल्‍ड कप के इतिहास में पहली बार भारत के सभी 10 बल्‍लेबाजों को आउट किया.हरलीन देओल ने 46 रनों का योगदान दिया, जबकि ऋचा घोष ने तेज़ी से 35 रन जोड़े. हालांकि अधिकांश बल्लेबाज धीमी पिच पर अपनी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने के लिए संघर्ष करती रहीं. पिच को लेकर हरमनप्रीत कौर ने कहा कि पिच बैटिंग के लिए आसान नहीं थी. वह लंबे समय तक बल्लेबाजी करना चाहते थे और देखना चाहते थे कि कितने रन बना सकते हैं. 

पाकिस्‍तान की टीम ने कितने रन बनाए?


लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही और उसने शुरुआती तीन विकेट जल्‍दी गंवा दिए. आठवें ओवर तक पाकिसतान का स्कोर 26/3 हो गया था, जिससे वह उभर नहीं पाई और पूरी टीम ही 43 ओवर में 159 रन पर ऑलआउट हो गई.पाकिस्तान के लिए सिदरा अमीन ने 106 गेंदों पर 81 रनों की बड़ी पारी खेली, जबकि नतालिया परवेज ने 33 रनों का योगदान दिया.