Ind vs Pak Live Streaming, Women’s World Cup 2025: भारत और पाकिस्तान की महिला टीम वनडे वर्ल्ड कप 2025 के छठे मैच में कोलंबो में आमने सामने होगी. हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय टीम की कोशिश टूर्नामेंट में अपने विजयी सफर को जारी रखने की होगी. वहीं फातिमा सना की पाकिस्तानी टीम बांग्लादेश के खिलाफ मिली हार को भुलाने की कोशिश करेगी.
भारत-पाकिस्तान मैच की लाइव स्ट्रीमिंग की डिटेल्स
भारत और पाकिस्तान के बीच वीमेंस वर्ल्ड कप 2025 का मुकाबला कब खेला जाएगा?
भारत और पाकिस्तान के बीच वीमेंस वर्ल्ड कप 2025 का मुकाबला पांच अक्टूबर, रविवार को खेला जाएगा.
भारत और पाकिस्तान की महिला टीम के बीच मुकाबला कहां खेा जाएगा?
भारत और पाकिस्तान की महिला टीम के बीच मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमादासा स्टेडियम में खेला जाएगा.
भारत और पाकिस्तान के मैच का लाइव ब्रॉडकास्ट किस चैनल पर देख सकते हैं?
भारत और पाकिसतान मैच का लाइव ब्रॉडकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है.
भारत और पाकिस्तान मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां होगी?
भारत और पाकिसतान मैच की लाइव स्ट्रीमिग जियो हॉटस्टार एप पर होगी.
भारत और पाकिस्तान का वर्ल्ड कप स्क्वॉड कैसा है?
टीम इंडिया: हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, प्रतिका रावल, हरलीन देओल, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष, यास्तिका भाटिया, रेणुका सिंह ठाकुर, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, श्री चरणी, राधा यादव, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़.
पाकिस्तान की टीम: मुनीबा अली, ओमैमा सोहेल, सिदरा अमीन, रमीन शमीम, आलिया रियाज, सिदरा नवाज , फातिमा सना, नतालिया परवेज, डायना बेग, नशरा संधू, सादिया इकबाल, शवाल जुल्फिकार, एमान फातिमा, सैयदा अरूब शाह, सदफ शमास