IND vs PAK, Women's World Cup 2025: भारत-पाकिस्‍तान मैच पर बारिश का खतरा, जानें कितने ओवर का हो सकता है मुकाबला

IND vs PAK, Women's World Cup 2025: भारत-पाकिस्‍तान मैच पर बारिश का खतरा, जानें कितने ओवर का हो सकता है मुकाबला
श्रीलंका और ऑस्‍ट्रेलिया के मैच में मैदान को कवर करते ग्राउंड स्‍टाफ

Story Highlights:

भारत और पाकिस्‍तान के बीच कोलंबो में वर्ल्‍ड कप का मैच.

मैच शुरू होने से पहले कोलंबो में भारी बारिश का पूर्वानुमान.

IND vs PAK Women's World Cup 2025 Colombo Weather: भारत और पाकिस्‍तान के बीच रविवार को वीमेंस वर्ल्‍ड कप 2025 का हाईवोल्‍टेज मैच खेला जाएगा, मगर इस मुकाबले पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है. कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच में बारिश खलल डाल सकती है. कोलंबो में इस सप्‍ताह ज़्यादातर समय बारिश है और श्रीलंका-ऑस्ट्रेलिया मैच भी बारिश के कारण धुल गया. पांच अक्‍टूबर यानी रविवार के लिए भी मौसम का पूर्वानुमान अच्छा नहीं है.भारी बारिश की आशंका है. 

भारत ने वर्ल्‍ड कप 2025 के अपने पहले मैच में किस टीम को हराया?


भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ 59 रन से जीत हासिल कर इस टूर्नामेंट में अपने अभियान का आगाज किया था.

पाकिस्‍तान को पहले मैच में किसने शिकस्‍त दी?


पाकिस्‍तान की टीम को अपने पहले मैच में बांग्‍लादेश के हाथों सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा था.

भारत और पाकिसतान का वनडे क्रिकेट में हेड टू हेड रिकॉर्ड क्‍या है?

भारत और पाकिस्‍तान की टीम 11 बार वनडे फॉर्मेट में आमने सामने हुई है और सभी 11 मैच भारत ने जीते.