IND vs SA Women's World Cup Final 2025: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कब और कहां देखें वर्ल्‍ड कप का फाइनल, Live Streaming और टेलीकास्‍ट से जुड़ी सभी डिटेल्‍स यहां जानें

IND vs SA Women's World Cup Final 2025: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कब और कहां देखें वर्ल्‍ड कप का फाइनल, Live Streaming और टेलीकास्‍ट से जुड़ी सभी डिटेल्‍स यहां जानें
हरमनप्रीत कौर और लॉरा वूलवार्ट

Story Highlights:

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वर्ल्‍ड कप का फाइनल.

भारत और साउथ अफ्रीका दोनों की नजर पहले खिताब पर.

विलियमसन ने टी20I से लिया संन्‍यास, T20 World Cup से कुछ महीने पहले लिया फैसला

आठ टीमों के इस टूर्नामेंट में साउथ अफ्रीका का प्रदर्शन अब तक शानदार रहा है और उसने गुवाहाटी में हुए सेमीफाइनल में 2017 की चैंपियन इंग्लैंड की चुनौती को ध्वस्त कर दिया. भारत और साउथ अफ्रीका दोनों ही अपनी पहली विश्व कप जीत की तलाश में हैं. सेमीफाइनल में अपनी पूरी ताकत झोंकने वाली जेमिमा रॉड्रिग्स पर एक बार फिर सबकी नज़र रहेगी. यह भी देखना होगा कि क्या टीम मैनेजमेंट शेफाली वर्मा को बरकरार रखता है, जिन्होंने 2025 विश्व कप में अपने पहले मैच में सभी को निराश किया था.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वीमेंस वर्ल्‍ड कप 2025 का फाइनल कब खेला जाएगा?

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वीमेंस वर्ल्‍ड कप 2025 का फाइनल रविवार दो नवंबर को खेला जाएगा. मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे शुरू होगा और टॉस 2:30 बजे होगा.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वीमेंस वर्ल्‍ड कप 2025 के फाइनल का ब्रॉडकास्‍ट कौन से चैनल होगा?

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वीमेंस वर्ल्‍ड कप 2025 के फ़ाइनल का सीधा ब्रॉडकास्‍ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वीमेंस वर्ल्‍ड कप 2025 के फ़ाइनल की लाइव स्ट्रीमिंग कहां उपलब्ध होगी?

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वीमेंस वर्ल्‍ड कप 2025 के फ़ाइनल की लाइव स्ट्रीमिंग JioHotstar ऐप और वेबसाइट पर की जाएगी.

भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मांधना, हरलीन देओल, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष, रेणुका सिंह ठाकुर, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, श्री चरणी, राधा यादव, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, उमा छेत्री, शैफाली वर्मा.

साउथ अफ्रीका: लॉरा वोल्वर्ट (कप्तान), अयाबोंगा खाका, क्लो ट्रायॉन, नादिन डी क्लर्क, मारिज़ैन कप्प, ताज़मिन ब्रिट्स, सिनालो जाफ्ता, नॉनकुलुलेको म्लाबा, एनेरी डर्कसन, एनेके बॉश, मसाबाता क्लास, सुने लुस, काराबो मेसो, तुमी सेखुखुने, नोंडुमिसो शांगासे.

जनरल में सफर से लेकर वर्ल्‍ड कप फाइनल तक, भारतीय महिला क्रिकेट की ऐसे बदली दशा