IND vs SA, Women's World Cup 2025: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया की प्‍लेइंग XI में बदलाव, अमनजोत कौर की हुई वापसी

IND vs SA, Women's World Cup 2025: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया की प्‍लेइंग XI में बदलाव, अमनजोत कौर की हुई वापसी
लॉरा वोल्वार्ड्ट और हरमनप्रीत कौर

Story Highlights:

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वर्ल्‍ड कप 2025 का 10वां मैच

IND vs SA, Women's World Cup 2025:  भारत और साउथ अफ्रीका की टीम वीमेंस वर्ल्‍ड कप 2025 के 10वें मुकाबले में आमने- सामने है. बारिश की वजह से टॉस देरी से हुआ. टॉस साउथ अफ्रीका ने जीता और पहले गेंदबाजी चुनी. साउथ अफ्रीका और टीम इंडिया दोनों ने अपनी प्‍लेइंग इलेवन में एक-एक बदलाव किया. अमनजोत कौर की भारत की प्‍लेइंग इलेवन में वापसी हो गई है, जो पाकिस्‍तान के खिलाफ पिछला मुकाबला बीमार होने के कारण नहीं खेल पाई थी. अमनजोत ने रेणुका ठाकुर को रिप्‍लेस किया. वहीं साउथ अफ्रीका की प्‍लेइंग इलेवन में क्लास को सेखुखुने ने रिप्‍लेस किया.

महिला टीम इंडिया की Playing XI :- प्रतिका रावल, स्मृति मांधना, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा,अमनजोत कौौर, क्रांति गौड़, श्री चरणी.

साउथ अफ्रीका की Playing XI : लॉरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), तज़मिन ब्रिट्स, सुने लुस, मारिज़ैन कप्प, एनेके बॉश, सिनालो जाफ़्टा (विकेटकीपर), क्लो ट्रायॉन, नादिन डी क्लार्क, तुमी सेखुखुने, अयाबोंगा खाका, नॉनकुलुलेको म्लाबा

भारतीय कप्‍तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस के वक्‍त क्‍या कहा?

हरमनप्रीत कौर का कहना है कि वह भी पहले गेंदबाज़ी चाहती थी, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि अब वे बोर्ड पर अच्छा स्कोर खड़ा कर पाएंगे. उन्होंने आगे कहा कि समर्थन बहुत अच्छा रहा है और उन्हें उम्मीद है कि वे अच्छा क्रिकेट खेल पाएंगे.