IND vs SA, Women's World Cup Final: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रविवार को वीमेंस वर्ल्ड कप 2025 का खितबा मुकाबला खेला जाएगा. नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में होने वाले इस फाइनल में दोनों ही टीमें पहली बार खिताब जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. भारत ने सेमीफाइनल में सात बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराया, जबकि साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को हराया. हरमनप्रीत कौर, स्मृति मांधना, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, मारिजाने कप्प, नादिन डी क्लार्क, लॉरा वूलवर्ट आदि सभी इस मुकाबले में पूरी ताकत से उतरेंगी, लेकिन मौसम भी फाइनल मुकाबले में बड़ी भूमिका निभा सकता है.
रद्द होने पर कौन बनेगा चैंपियन?
अगर बारिश के कारण रविवार को फ़ाइनल पूरा नहीं हो पाता है तो यह सोमवार को रिज़र्व डे में चला जाएगा. आईसीसी की खेल कंडिशन के अनुसार रविवार को सबसे पहले ओवर कम किए जाएंगे और उसी दिन परिणाम निकालने की कोशिश की जाएगी, जिसमें हर टीम को कम से कम 20 ओवर तक बल्लेबाजी करनी होगी. हालांकि, अगर रविवार को खेल शुरू होता है और उस दिन कोई परिणाम नहीं निकलता है, तो सोमवार को खेल वहीं से जारी रहेगा जहां से रविवार को रुका था. बारिश अगर रिजर्व डे वाले दिन भी बाधा डालती है तो मैच का परिणाम नहीं निकल पाता है तो उस स्थिति में भारत और साउथ अफ्रीका दोनों संयुक्त रूप से चैंपियन बनेगी.

