IND vs SL: भारतीय क्रिकेट टीम ने वीमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 के पहले मैच में श्रीलंका को DLS नियम के तहत 59 रन से हरा दिया. टीम ने टूर्नामेंट का जीत के साथ आगाज किया है. भारत ने बारिश वाले मैच में पहले बैटिंग की. 47 ओवरों में इस मैच में टीम इंडिया ने 8 विकेट गंवा 269 रन ठोके. इस तरह श्रीलंका को 271 रन का लक्ष्य मिला था. इसके जवाब में श्रीलंका की पूरी टीम 211 रन ही बना पाई. भारत की ओर से जीत की हीरो दीप्ति शर्मा रहीं जिन्होंने बल्ले से 53 रन और गेंद से 3 विकेट लेकर पूरा मैच पलट दिया. श्रीलंका एक समय मैच में थी लेकिन बाद में अमनजोत कौर और दीप्ति ने टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया. दोनों टीमों के बीच ये मैच गुवाहाटी में खेला गया.
हरलीन और स्नेह का योगदान
हरलीन देओल (48 रन, 64 गेंद, 6 चौके) ने भी शानदार पारी खेली. स्नेह राणा ने 15 गेंदों पर नाबाद 28 रन (2 चौके, 2 छक्के) बनाकर स्कोर 250 के पार पहुंचाया.
श्रीलंका का दबदबा, बारिश का खलल
श्रीलंका की गेंदबाज इनोका रणवीरा (4 विकेट, 46 रन) ने भारत को शुरू में परेशान किया. उन्होंने हरलीन, जेमिमा रोड्रिग्स (0) और कप्तान हरमनप्रीत कौर (21) को जल्दी आउट कर मिडिल ऑर्डर को हिला दिया. श्रीलंका की कप्तान चमारी अटापट्टू ने ऋचा घोष को आउट किया, जिससे भारत ने 4 रन में 4 विकेट खो दिए. बारिश ने भी 80 मिनट तक खेल रोका, जिसके कारण मैच 47 ओवर का हो गया.
शुरुआती झटके
श्रीलंका की उदेशिका प्रबोधनी ने चौथे ओवर में स्मृति मांधना (8) को आउट किया. इसके बाद रणवीरा ने सलामी बल्लेबाज प्रतीका रावल (37) को पवेलियन भेजा, जो अच्छी लय में थीं. भारतीय बल्लेबाजों को तीन बार जीवनदान भी मिला.