श्रीलंका के खिलाफ शानदार जीत के बाद वर्ल्ड कप 2025 में अपने अभियान का आगाज करने वाली भारतीय महिला टीम को बीच टूर्नामेंट बड़ा झटका लगा है. ओपनिंग मैच में फिफ्टी लगाकर जीत दिलाने वाली स्टार बल्लेबाज अमनजोत कौर पाकिस्तान के खिलाफ मैच से बाहर हो गई. दरअसल मैच से पहले वह बीमार हो गई, जिस वजह से वह उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया. उनकी जगह रेणुका ठाकुर को शामिल किया गया है.
पाकिस्तान के खिलाफ क्या है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन?
प्रतिका रावल, स्मृति मांधना, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, रेणुका सिंह ठाकुर, क्रांति गौड़, श्री चरणी.
पाकिस्तान महिला टीम की Playing XI :- मुनीबा अली, सदफ शमास, सिदरा अमीन, रमीन शमीम, आलिया रियाज, सिदरा नवाज (विकेटकीपर), फातिमा सना (कप्तान), नतालिया परवेज, डायना बेग, नाशरा संधू, सादिया इकबाल.
वर्ल्ड कप 2025 में अमनजोत कौर का प्रदर्शन?
अमनजोत ने श्रीलंका के खिलाफ 56 गेंदों में 57 रन बनाए थे, जिसमें पांच चौके और एक छक्का लगाया था. इसके अलावा उन्होंने छह ओवर में 37 रन देकर विशमी गुणरत्ने का एक बड़ा विकेट भी लिया था.
सूर्या के बाद अब हरमनप्रीत कौर ने नहीं मिलाया पाकिस्तानी कप्तान से हाथ