IND W vs SL W, World Cup 2025: श्रीलंका ने टॉस जीतकर भारत को दी बैटिंग, रेणुका-रेड्डी को नहीं मिली जगह, देखिए प्लेइंग इलेवन

IND W vs SL W, World Cup 2025: श्रीलंका ने टॉस जीतकर भारत को दी बैटिंग, रेणुका-रेड्डी को नहीं मिली जगह, देखिए प्लेइंग इलेवन
harmanpreet kaur

Story Highlights:

भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ स्पिन अटैक पर जोर दिया.

भारत ने अमनजोत कौर और क्रांति गोड के रूप में दो ही पेसर खिलाए.

श्रीलंकाई कप्तान ने अपने बॉलर्स पर भरोसा जताते हुए पहली बॉलिंग चुनी.

महिला वर्ल्ड कप 2025 के पहले मैच में मेजबान भारत और श्रीलंका की टक्कर है. गुवाहाटी के बारसापारा स्टेडियम में यह मैच है. इसमें श्रीलंका की कप्तान चामरी अटापट्टू ने टॉस जीता और बॉलिंग करने का फैसला किया. उन्होंने कहा कि टीम की गेंदबाजी पर उन्हें भरोसा है इसी वजह से यह फैसला किया. रात में ओस भी आएगी. वहीं भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि वह भी टॉस जीतने पर बॉलिंग करना ही पसंद करती. लेकिन अब बैटिंग का मौका मिला है तो बड़ा स्कोर खड़ा करने का लक्ष्य रहेगा.
 

भारत-श्रीलंका का स्पिन बॉलिंग पर जोर

 

भारत ने श्रीलंका के खिलाफ वर्ल्ड कप ओपनर मैच में पेस की जगह स्पिन पर जोर दिया. रेणुका ठाकुर और अरुंधति रेड्डी को बाहर रखा गया. क्रांति गोड और अमनजोत के रूप में दो पेसर खिलाए हैं. ये दोनों पहली बार वर्ल्ड कप खेल रही हैं. वहीं स्पिन विभाग में श्री चरणी, दीप्ति शर्मा और स्नेह राणा है. श्रीलंका ने भी दो ही पेसर टीम में रखे हैं. उसके पास बॉलिंग में छह विकल्प हैं जिनमें से चार स्पिन बॉलिंग करते हैं.

भारत और श्रीलंका दोनों महिला वर्ल्ड कप के मैचों की मेजबानी कर रहे हैं. कुल 31 मुकाबले इस टूर्नामेंट में खेले जाएंगे जिसमें से 21 भारतीय वेन्यू और 10 श्रीलंका में होंगे.

श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन

 

चामरी अटापट्टू (श्रीलंका), हसिनी परेरा, हर्षिता समरविक्रमा, विश्मी गुणारत्ने, कविशा दिलहारी, नीलाक्षिका सिल्वा, अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), सुगंधिका कुमारी, अचिनी कुलासूरिया, उदेशिका प्रबोधिनी और इनोका रणावीरा.

India W vs Sri Lanka W, Women World Cup: भारत-श्रीलंका का कैसा है Head to Head रिकॉर्ड, दोनों टीम में किसने बनाए सर्वाधिक रन, किसे मिले सबसे ज्यादा विकेट