महिला वर्ल्ड कप 2025 का आखिरी लीग भारत और बांग्लादेश के बीच नवी मुंबई में खेला गया लेकिन बारिश के चलते यह धुल गया. इस मैच के दौरान कई बार बारिश ने खलल डाला. इससे यह मुकाबला केवल 27-27 ओवर का रह गया लेकिन फिर भी नतीजा नहीं निकल सका. बांग्लादेश ने 27 ओवर बैटिंग की और नौ विकेट पर 119 रन बनाए. भारतीय टीम 8.4 ओवर ही बल्लेबाज कर सकी और तब उसने बिना नुकसान के 57 रन बना लिए थे. तब फिर से बारिश आई और इसके बाद मैच को रद्द कर दिया गया. दोनों टीम को इससे एक-एक अंक मिला.
भारतीय ने इस तरह से लीग स्टेज का अंत चौथे स्थान के साथ किया. उसने सात में से तीन मैच जीते और तीन गंवाए. एक का नतीजा नहीं निकला. इससे उसके नाम सात पॉइंट रहे. बांग्लादेश ने अपना अभियान सातवें पायदान पर रही. उसे सात में से एक मैच में जीत मिली तो पांच में हार नसीब हुई. उसके नाम तीन अंक रहे. पाकिस्तान के भी इतने ही अंक थे लेकिन बेहतर नेट रन रेट और एक जीत की वजह से बांग्लादेशी टीम उससे ऊपर रही.
भारतीय टीम सेमीफाइनल में कब और किससे खेलेगी
भारत को अब 30 अक्टूबर को दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से खेलना है. यह मैच भी नवी मुंबई में ही खेला जाना है. भारत को इस मुकाबले से पहले प्रतिक रावल के ठीक होने की उम्मीद करनी होगी. उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में फील्डिंग के दौरान चोट लगी.
बांग्लादेश की बैटिंग में क्या हुआ
पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेशी बैटिंग भारतीय गेंदबाजी के सामने टिक नहीं पाई. सुमैया अख्तर पहले ही ओवर में रेणुका सिंह की गेंद पर आउट हो गई. रुबिया हैदर (13) और शर्मिन अख्तर पारी को 10वें ओवर तक ले गईं. दीप्ति शर्मा ने रुबिया को आउट कर दूसरी सफलता हासिल की. कप्तान निगार सुल्ताना नौ रन बनाने के बाद रन आउट हो गई. शर्मिन और सोभना मोस्तरी पारी को 91 रन तक ले गई. इसके बाद 28 रन में छह विकेट गिर गए. राधा यादव 30 रन पर तीन विकेट लेकर सबसे सफल रही. श्री चरणी को दो कामयाबी मिली.

