IND vs AUS: भारत ने ऑस्ट्रेलिया से छीना महिला वनडे में सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड, 18 दिन में दो बार हुआ करिश्मा

IND vs AUS: भारत ने ऑस्ट्रेलिया से छीना महिला वनडे में सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड, 18 दिन में दो बार हुआ करिश्मा
भारतीय महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में हराया.

Story Highlights:

महिला वर्ल्ड कप 2025 में दो बार सर्वोच्च लक्ष्य हासिल करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना.

ऑस्ट्रेलिया ने 12 अक्टूबर को भारत के सामने 331 का लक्ष्य हासिल कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था.

महिला वनडे क्रिकेट में केवल दो बार 300 प्लस का टारगेट चेज हुआ है.

भारतीय महिला टीम ने 30 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया को महिला वनडे वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में हराया. नवी मुंबई में खेले गए मुकाबले में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम ने पांच विकेट से जीत हासिल की. भारतीय टीम तीसरी बार महिला वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है. टीम इंडिया ने जीत महिला वनडे क्रिकेट में रनों के सबसे बड़े लक्ष्य का सफलता से पीछा करते हुए हासिल की. उसके सामने 339 रन का लक्ष्य था और जेमिमा रॉड्रिग्स के शतक और हरमनप्रीत के अर्धशतक से नौ गेंद बाकी रहते लक्ष्य का माउंट एवरेस्ट फतेह हो गया.

भारत ने महिला वनडे क्रिकेट में सर्वोच्च लक्ष्य हासिल करने के ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ा. दिलचस्प बात है कि एलिसा हीली की टीम ने भारत के खिलाफ ही सबसे बड़ा रन चेज किया था. यह कमाल महिला वर्ल्ड कप 2025 में 12 अक्टूबर को हुआ था. उसने विशाखापट्टनम में खेले गए मुकाबले में 331 का टारगेट हासिल किया था. इस तरह से 18 दिन में दो बार महिला वनडे में सर्वाधिक लक्ष्य हासिल करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बदला. इस दौरान दो ही टीमें शामिल रही.

महिला वनडे में सर्वोच्च लक्ष्य हासिल करने का रिकॉर्ड

टीम खिलाफ लक्ष्य साल
भारत ऑस्ट्रेलिया 339 2025
ऑस्ट्रेलिया भारत 331 2025
श्रीलंका साउथ अफ्रीका 302 2024
ऑस्ट्रेलिया न्यूजीलैंड 289 2012
ऑस्ट्रेलिया भारत 283 2023

भारत ने वर्ल्ड कप में पहली बार हासिल किया 200 प्लस लक्ष्य

 

भारत ने महिला वर्ल्ड कप 2025 में ऑस्ट्रेलिया के सामने सेमीफाइनल मुकाबले से पहले तक कभी 200 प्लस का लक्ष्य भी हासिल नहीं किया था. 30 अक्टूबर के मुकाबले से पहले तक भारत का महिला वर्ल्ड कप में सबसे सफल चेज 193 रन का था जो उसने 2013 में पाकिस्तान के सामने किया था.

भारत का महिला वनडे वर्ल्ड कप में सबसे सफल लक्ष्य हासिल करने का रिकॉर्ड

खिलाफ लक्ष्य कब
ऑस्ट्रेलिया 339 30 अक्टूबर 2025
पाकिस्तान 193 7 फरवरी 2013
वेस्ट इंडीज 184 29 जून 2017
आयरलैंड 152 26 जुलाई 1993
ऑस्ट्रेलिया 143 21 मार्च 2009

महिला क्रिकेट में केवल 3 बार 300 पार का लक्ष्य हुआ हासिल

 

महिला वनडे क्रिकेट में अभी तक केवल तीन ही बार ऐसा हुआ है जब 300 प्लस का टारगेट हासिल किया गया. ये तीनों मामले पिछले डेढ़ साल के अंदर हुए हैं. सबसे पहले श्रीलंका ने महिला क्रिकेट में 300 प्लस टारगेट हासिल किया था. उसने अप्रैल 2024 में साउथ अफ्रीका के सामने 302 का टारगेट हासिल कर इतिहास रचा था.