भारत और साउथ अफ्रीका के बीच महिला वर्ल्ड कप 2025 फाइनल के लिए अंपायर्स और मैच रेफरी का ऐलान हो गया. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने 31 अक्टूबर को इस मुकाबले के लिए मैच ऑफिशियल्स की जानकारी दी. जिन अंपायर्स ने सेमीफाइनल मुकाबलों में जिम्मा संभाला था उन्हीं में से फाइनल के अंपायर भी चुने गए हैं. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 नवंबर को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खिताबी मुकाबला होगा. भारत ने ऑस्ट्रेलिया तो साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को हराकर फाइनल में जगह बनाई.
आईसीसी ने महिला वर्ल्ड कप 2025 फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया की इलॉइस शेरीडान और जमैका की जैकलिन विलियम्स को मैदानी अंपायर नियुक्त किया है. ये दोनों ही टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में भी अंपायर थी. इसमें साउथ अफ्रीका-इंग्लैंड की टक्कर हुई थी. इसमें लॉरा वूलवार्ट की कप्तानी वाली टीम ने 125 रन के बड़े अंतर से जीत हासिल की थी. विलियम्स 9 अक्टूबर को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए लीग मुकाबले में भी अंपायर थी. तब साउथ अफ्रीकी टीम को जीत मिली थी.
महिला वर्ल्ड कप 2025 फाइनल में कौन है मैच रेफरी
आईसीसी ने फाइनल के लिए इंग्लैंड की सू रेडफर्न को थर्ड अंपायर और श्रीलंका की निमाली परेरा को चौथा अंपायर नियुक्त किया. श्रीलंका से ही आने वाली मिशेल परेरा महिला वर्ल्ड कप फाइनल में मैच रेफरी का काम देखेंगी.
पहली बार आईसीसी ट्रॉफी फाइनल में भारत-साउथ अफ्रीका महिला टीमों की टक्कर
भारत और साउथ अफ्रीका पहली बार किसी महिला टूर्नामेंट के फाइनल में आमने-सामने होंगे. दोनों ही टीमें अभी तक महिला आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीत सकी हैं. इस तरह से दोनों के पास महिला वर्ल्ड कप 2025 के जरिए आईसीसी ट्रॉफी का सूखा खत्म करने का शानदार मौका रहेगा.

