भारत और साउथ अफ्रीका के बीच महिला वर्ल्ड कप 2025 फाइनल पर बारिश का साया है. नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में हो रहे मुकाबले में बारिश के चलते देरी हो चुकी है. दोपहर से ही लगातार हो रही बरसात के चलते मैदान गीला हो गया. पिच को कवर किया गया है. पहले तय हुआ था कि ढाई की जगह तीन बजे टॉस होगा लेकिन यह भी नहीं हो पाया. महिला वर्ल्ड कप 2025 में लगातार बारिश का खलल देखने को मिला. इस दौरान चार-पांच मैच रद्द हुए तो कुछ में ओवर्स की कटौती हुई.
भारत-साउथ अफ्रीका के बीच महिला वर्ल्ड कप फाइनल में बारिश के चलते काफी उत्सुकता है. कब से ओवर्स की कटौती शुरू होगी, अगर मैच धुल गया तो विजेता कौन बनेगा, क्या रिजर्व डे रखा गया है, अगर 2 नवंबर को बारिश आने से मैच कुछ ओवर्स के बाद रुका तो अगले दिन मुकाबला कहां से शुरू होगा.
भारत-साउथ अफ्रीका के बीच महिला वर्ल्ड कप 2025 फाइनल में कब से ओवर्स कटौती शुरू होगी?
भारत-साउथ अफ्रीका के बीच महिला वर्ल्ड कप 2025 फाइनल में दो घंटे का एक्स्ट्रा समय रखा गया है. भारतीय समयानुसार अगर शाम पांच बजे तक मैच शुरू नहीं हो पाता है तब ओवर्स काटे जाएंगे. इससे पहले के मैचों में केवल एक घंटे का ही एक्स्ट्रा टाइम था.
भारत-साउथ अफ्रीका के बीच महिला वर्ल्ड कप 2025 फाइनल में क्या रिजर्व डे है?
महिला वर्ल्ड कप 2025 की आईसीसी प्लेइंग कंडीशंस की धारा 13.6 के अनुसार, सेमीफाइनल और फाइनल में रिजर्व डे रखा गया है. इसके तहत मैच को अगले दिन पूरा कराने की कोशिश रहेगी. इनके अलावा किसी मैच में रिजर्व डे नहीं होगा.
महिला वर्ल्ड कप 2025 में रिजर्व डे भी बारिश से मैच धुल गया तब क्या होगा?
प्लेइंग कंडीशंस कहती है, अगर मुख्य और रिजर्व दोनों दिन बारिश के चलते खेल नहीं हो पाता है तब दोनों टीमों को संयुक्त विजेता बना दिया जाएगा.
जनरल में सफर से लेकर वर्ल्ड कप फाइनल तक, भारतीय महिला क्रिकेट की ऐसे बदली दशा

