IND W vs PAK W: क्रिकेट में अब ये क्या हुआ! बरसाती कीड़ों की वजह से रोका गया मैच, मैदान में करना पड़ा पेस्ट कंट्रोल

IND W vs PAK W: क्रिकेट में अब ये क्या हुआ! बरसाती कीड़ों की वजह से रोका गया मैच, मैदान में करना पड़ा पेस्ट कंट्रोल
महिला वर्ल्ड कप 2025 में भारत-पाकिस्तान मैच में कीड़ों की वजह से खलल हुआ.

Story Highlights:

भारतीय बैटिंग में 34 ओवर के खेल के बाद पेस्ट कंट्रोल किया गया.

भारत-पाकिस्तान के खिलाड़ियों को कम से कम 15 मिनट के लिए मैदान से बाहर भेजा गया.

आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के मैच को बरसाती कीड़ों की वजह से रोका गया. कोलंबो में खेले जा रहे मुकाबले से पहले बारिश हुई थी. इसके बाद लगातार कीड़ों की वजह से खिलाड़ियों को दिक्कत हुई. नतीजतन भारतीय बैटिंग के 34 ओवर के खेल के बाद मैच रोक दिया गया. कीड़ों को भगाने के लिए रसायन का छिड़काव किया गया. क्रिकेट में कई अतरंगी वजहों से अभी तक रुकावट देखने को मिली है. लेकिन ऐसा शायद पहली बार हो रहा है जब पेस्ट कंट्रोल के चलते मैच रोकना पड़ा है.

भारतीय टीम ने जब टॉस गंवाने के बाद बल्लेबाजी शुरू की तब से ही कीड़ों की वजह से दिक्कत हो रही थी. कई बार बल्लेबाजों और गेंदबाजों को इनकी वजह से हटना पड़ा. इस दौरान पाकिस्तानी टीम ने एक बार अपने खिलाड़ियों को कीड़ों से बचाने के लिए स्प्रे किया लेकिन खास फायदा नहीं हुआ. वहीं बल्लेबाजी कर टीम इंडिया के खिलाड़ी भी परेशान दिखे. कई बार आंख व कान के पास ये कीड़े आ गए जिसकी वजह से उन्हें बैटिंग स्टांस से हटना पड़ा.

ग्राउंड स्टाफ के सदस्य ने किया पेस्ट कंट्रोल

 

कीड़ों की परेशानी बढ़ने के बाद खिलाड़ियों और अंपायर्स को बाहर बुला लिया गया. इसके बाद ग्राउंड स्टाफ के एक सदस्य ने मास्क पहनकर मशीन की मदद से पेस्ट कंट्रोल स्प्रे किया. करीब 15 मिनट तक इसके चलते मैच रुका रहा. हालांकि इससे मैच के समय में कोई कटौती नहीं होगी. आईसीसी ने बताया कि दोनों इनिंग्स के ब्रेक के समय को कम कर दिया जाएगा.

क्रिकेट मैच किन-किन कारणों से रोक गए

 

क्रिकेट में अभी तक कई अलग-अलग वजह से मैच रोके गए हैं. इनमें मैदान में कुत्ते, लोमड़ी, मधुमक्खी, बिल्ली, सांप आने, बिजली चमकने, बारिश, सूरज की रोशनी तेज होने, दर्शकों के हुड़दंग, आग लगने, फ्लडलाइट बंद होने, प्रदूषण, बम का खतरा, किटबैग आने में देरी, टीम के स्टेडियम में नहीं आने जैसे कारण शामिल है.