आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 में भारतीय टीम लगातार दो मैच हार चुकी है. उसे 12 अक्टूबर को डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट से मात दी. इससे पहले साउथ अफ्रीका ने भारत को हराया था. इन दो नतीजों के चलते भारतीय टीम के लिए सेमीफाइल की राह मुश्किलभरी हो गई है लेकिन अभी रास्ता बंद नहीं हुआ है.
भारत ने महिला वर्ल्ड कप 2025 में अभी तक चार मैच खेले हैं और इनमें दो जीत व दो हार उसके नाम है. वह अभी वर्ल्ड कप अंक तालिका में चार अंक के साथ तीसरे पायदान पर है. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड उससे ऊपर है. भारतीय टीम को अब तीन मुकाबले खेलने हैं.
भारत कैसे खेल सकता है सेमीफाइनल मैच
भारतीय टीम को अब इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के साथ खेलना है. इससे उसके पास कुल छह अंक लेने का मौका रहेगा. अगर भारतीय टीम तीनों मैच जीतेगा तो उसके पास कुल 10 अंक हो जाएंगे. इससे उसके अंतिम-4 में जाने की संभावनाएं बहुत मजबूत हो जाएगी. हालांकि भारत को ध्यान रखना होगा कि नेट रन रेट में भी गिरावट न हो.
भारत की नेट रन रेट कितनी है
भारतीय टीम की नेट रन रेट अभी 0.682 की है. उसके साथ ही साउथ अफ्रीका के भी चार अंक है लेकिन उसकी नेट रन रेट नेगेटिव में है. उसे पहले मुकाबले में इंग्लैंड से करारी हार मिली थी. उसकी नेट रन रेट -0.888 की है.
IND vs WI: भारत के साथ दिल्ली टेस्ट में धोखा! कोच बोले- हम तो सोच रहे थे कि...