वर्ल्‍ड चैंपियन कोच अमोल मजूमदार का अनोखे अंदाज में स्‍वागत, फूलों पर चलकर पहुंचे घर, महिलाओं ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर, Video

वर्ल्‍ड चैंपियन कोच अमोल मजूमदार का अनोखे अंदाज में स्‍वागत, फूलों पर चलकर पहुंचे घर, महिलाओं ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर, Video
अमोल मजूमदार

Story Highlights:

अमोल मजूमदार भारतीय महिला टीम के कोच हैं.

मजूमदार को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.

भारतीय महिला टीम को पहली बार वर्ल्‍ड चैंपियन बनाने वाले कोच अमोल मजूमदार का अनोखे अंदाज में स्‍वागत हुआ. मजूमदार जब चैंपियन बनकर घर लौटे तो विले पार्ले में ऐसा स्‍वागत हुआ, जैसा सालों से कभी नहीं हुआ. आस पड़ोस ने शानदार अंदाज में उनका स्‍वागत किया. उनके रास्‍ते को गुलाब के फूलों से सजाया गया. वह गुलाब की पंखुड़ियां पर चलकर घर पहुंचे. उनके स्‍वागत में ढोल बजे. नारे लगे. सोसायटी की महिलाओं ने एंट्री गेट पर बल्ले से उन्‍हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया, और जब वह अंदर आए तो उनकी आंखों में खुशी के आंसू थे.

मजूमदार की जिंदगी का यादगार पल

भारतीय प्‍लेयर्स के साथ-साथ मजूमदार के लिए भी यह जिंदगी का यादगार पल है. मजूमदार ने कई रोल निभाए हैं. चाहे वह अपने खेल के दिनों में एक शानदार घरेलू बल्लेबाज हों, एक कमेंटेटर, एक आईपीएल फ्रेंचाइज के मेंटॉर, साउथ अफ्रीका और नेदरलैंड में इंटरनेशनल लेवल पर बल्लेबाजी कोच हो. अब वह वर्ल्‍ड चैंपियन कोच हैं.

हरमनप्रीत कौर की अगुआई में भारत ने दो नवंबर को साउथ अफ्रीका को हराकर पहली बार वर्ल्‍ड कप जीता था. इसके बाद हरमनप्रीत ने मजूमदार के पैर भी छुए थे. भारत ने फाइनल में 52 रन से शानदार जीत हासिल की थी. भारतीय प्‍लेयर्स का भी बीते दिन दिल्‍ली पहुंचने पर जोरदार स्‍वागत हुआ. टीम बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने वाली है. टीम बीती रात मुंबई से दिल्‍ली पहुंची. एयरपोर्ट से इसके बाद टीम सीधे होटल पहुंची, जहां फूलों की बारिश के साथ उनका स्‍वागत हुआ. 

वर्ल्‍ड कप 2025 का प्‍लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड किसने जीता?

दीप्ति शर्मा प्‍लेयर ऑफ द सीरीज रही, जिन्‍होंने इस पूरे टूर्नामेंट में 215 रन बनाए और 22 विकेट लिए.

सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट पर इंग्लैंड का बड़ा फैसला, 6 खिलाड़ियों को पहली बार मौका