जेमिमा रॉड्रिग्‍स परिवार को सामने देख नहीं रोक पाई आंसू, भारत को फाइनल में पहुंचाने के बाद पिता के गले लग फूट-फूटकर रोईं, Video

जेमिमा रॉड्रिग्‍स परिवार को सामने देख नहीं रोक पाई आंसू, भारत को फाइनल में पहुंचाने के बाद पिता के गले लग फूट-फूटकर रोईं, Video
जेमिमा रॉड्रिग्‍स

Story Highlights:

जेमिमा रॉड्रिग्‍स ने अपने करियर की सबसे बड़ी पारी खेली.

जेमिमा रॉड्रिग्‍स ने 134 गेंदों में नॉटआउट 127 रन बनाए.

jemimah rodrigues cries : भारत बीती रात ऑस्‍ट्रेलिया को हराकर वीमंस वर्ल्‍ड कप 2025 के फाइनल में पहुंच गया. 30 अक्‍टूबर को हमेशा जेमिमा रोड्रिग्स के रिकॉर्ड तोड़ने वाले शतक के लिए ही नहीं, बल्कि उसके बाद इमोशनल पल के लिए भी याद किया जाएगा. विश्व चैंपियन को हराने के बाद एक बेटी ने स्टैंड में अपने माता-पिता को आंसुओ के साथ गले लगाया.

मेंटल हेल्‍थ से जूझ रही थी जेमिमा

जेमिमा के लिए यह काफी इमोशनल पल था, कयोंकि इस टूर्नामेंट के दौरान वह मेंटल हेल्‍थ से भी लड़ रही थी. उन्‍होंने जीत के बाद खुद इसका खुलासा किया. उन्‍होंने बताया कि इस पूरे दौरे पर मैं लगभग हर दिन रोई हूं. मानसिक रूप से ठीक नहीं थी, चिंता से गुजर रही थी. मुझे पता था कि मुझे मैदान पर उतरना ही होगा और ईश्वर ने सब संभाल लिया. यह एक सपने जैसा लगता है और अभी तक मेरे मन में नहीं उतरा है.

ऐन वक्‍त पर बैटिंग पोजीशन के बारे में पता चला

जेमिमा ने यह भी खुलासा किया कि मैदान पर उतरने से कुछ मिनट पहले तक उन्हें पता भी नहीं था कि वह तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगी. पाँच मिनट पहले उन्होंने मुझे बताया कि मैं तीसरे नंबर पर खेलूंगी. जब हैरी दी आए, तो सब कुछ एक अच्छी साझेदारी के बारे में था.

भारत ने वर्ल्‍ड कप सेमीफाइनल कितने से जीता?

भारत ने वर्ल्‍ड कप सेमीफाइनल में ऑस्‍ट्रेलिया को पांच विकेट से मात दी. ऑस्‍ट्रेलिया ने भारत को 339 रन का लक्ष्‍य दिया था, जिसे भारत ने 48.3 ओवर में पांच विकेट पर 341 रन बनाकर हासिल कर लिया.

टीम इंडिया के वर्ल्‍ड कप जीतने पर जेमिमा के साथ गाना गाकर जश्‍न मनाएंगे गावस्‍कर