Women's World Cup: लॉरा वूलवार्ट ने रचा इतिहास, महिला वर्ल्ड कप के एक एडिशन में सर्वाधिक रन का बनाया रिकॉर्ड

Women's World Cup: लॉरा वूलवार्ट ने रचा इतिहास, महिला वर्ल्ड कप के एक एडिशन में सर्वाधिक रन का बनाया रिकॉर्ड
South Africa captain Laura Wolvaardt in this frame

Story Highlights:

लॉरा वूलवार्ट अकेली बल्लेबाज हैं जिन्होंने महिला वर्ल्ड कप 2025 में 500 प्लस रन बनाए.

लॉरा वूलवार्ट दूसरी ही बल्लेबाज हैं जिन्होंने महिला वर्ल्ड कप में 500 रन का आंकड़ा छुआ.

साउथ अफ्रीका की कप्तान लॉरा वूलवार्ट महिला वर्ल्ड कप के एक एडिशन में सर्वाधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज बन गई. उन्होंने महिला वर्ल्ड कप 2025 में यह कमाल किया. भारत के खिलाफ फाइनल में अर्धशतकीय पारी के दौरान लॉरा वूलवार्ट ने ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हीली का रिकॉर्ड तोड़ा. इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने 2022 में 509 रन बनाए थे. महिला वर्ल्ड कप के इतिहास में केवल दो ही बल्लेबाज 500 रन का आंकड़ा पार कर सकी हैं. यह दोनों कमाल लगातार दो वर्ल्ड कप में देखने को मिले हैं.

वूलवार्ट ने महिला वर्ल्ड कप 2025 में कमाल का खेल दिखाया. उन्होंने एक शतक और चार अर्धशतक इस टूर्नामेंट में लगाए. उनका इकलौता शतक सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ लगाया था. इसमें 169 रन की पारी खेली. यह इस वर्ल्ड कप की सर्वोच्च पारी भी रही. उन्होंने इस एडिशन में सबसे ज्यादा चौकों का रिकॉर्ड भी बनाया है. लॉरा के अलावा कोई बल्लेबाज 2025 के एडिशन में 500 रन का आंकड़ा नहीं छू सकी. भारत की स्मृति मांधना उनके बाद दूसरे नंबर पर रही जिन्होंने 434 रन बनाए.

महिला वर्ल्ड कप के एक एडिशन में सर्वाधिक रन का रिकॉर्ड

बल्लेबाज रन साल
लॉरा वूलवार्ट 542 2025
एलिसा हीली 509 2022
रेचल हेंस 497 2022
डेबी हॉकली 456 1997
स्मृति मांधना 434 2025

वूलवार्ट से पहले किसने बनाए थे 500 रन

 

वूलवार्ट से पहले हीली ने महिला वर्ल्ड कप के एक एडिशन में 500 रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने पिछले वर्ल्ड कप में 509 रन बनाए थे. उन्होंने 56.55 की औसत और 103.66 की स्ट्राइक रेट से ये रन जुटाए थे. तब हीली ने दो शतक और इतने ही अर्धशतक लगाए थे. 170 उनका सर्वोच्च स्कोर था. उनकी साथी हेंस महज तीन रन से 500 के आंकड़े से दूर रह गई. उन्होंने 62.12 की औसत से 497 रन बनाए. एक शतक व तीन फिफ्टी उनके बल्ले से निकली.

शुभमन की आंकड़ों ने खोली पोल, 3 साल में ओपनर्स में सबसे खराब औसत और स्ट्राइक रेट