Women's World Cup: भारत के खिलाफ मुनीबा अली के विवादित रन आउट पर MCC ने जारी किया बयान, पाकिस्‍तान को 2010 में बने नियम की दिलाई याद

Women's World Cup: भारत के खिलाफ मुनीबा अली के विवादित रन आउट पर MCC ने जारी किया बयान, पाकिस्‍तान को 2010 में बने नियम की दिलाई याद
मुनीबा अली

Story Highlights:

मुनीबा अली को दीप्ति शर्मा ने रन आउट किया था.

दीप्ति के थ्रो के वक्‍त मुनीबा का बल्‍ला हवा में थी.

क्रिकेट खेल के नियम बनाने वाली संस्था मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) का कहना है कि रविवार को कोलंबो में भारत के खिलाफ वर्ल्‍ड कप मैच के दौरान पाकिस्तानी ओपनर मुनीबा अली को सही तरीके से रन आउट दिया गया था. एमसीसी ने थर्ड अंपायर के फैसले को पूरी तरह से सही  और नियमों के अनुसार बताया.

मुनीबा अली के रन आउट का क्‍या था पूरा मामला?

दरअसल क्रांति गौड़ के चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर मुनीबा के खिलाफ एलबीडब्ल्यू की अपील की गई थी, जिसे मैदानी अंपायर ने इनकार कर दिया. मुनीबा ने क्रीज में बल्ला लगाकर अपनी जगह पक्की कर ली थी. उसी वक्‍त दीप्ति शर्मा ने स्लिप से ऐसा थ्रो किया, जो सीधे स्टंप्स पर लगी. दीप्ति का थ्रो जब स्‍टंप्‍स पर लगा तो उस वक्‍त मुनीबा का बल्‍ला हवा में था. उनके शरीर का कोई भी हिस्‍सा क्रीज में नहीं था.भारतीय टीम ने इसके बाद रनआउट की अपील की और मुनीबा को रन आउट दिया गया.

मुनीबा अली के भारत के खिलाफ वर्ल्‍ड कप मैच में कितने रन बनाए थे? 


मुनीबा अली 12 गेंदों पर दो रन बनाकर रन आउट हुईं.

भारत ने वर्ल्‍ड कप 2025 में पाकिस्‍तान को कितने रन से हराया था?

भारत ने वर्ल्‍ड कप 2025 के मुकाबले में पाकिस्‍तान को 88 रन से हराया था. भारतीय टीम ने पाकिस्‍तान को 248 रन का लक्ष्‍य हासिल करने नहीं दिया और 43 ओवर में 159 रन पर ढेर कर दिया.