ICC Women's ODI World Cup 2025: न्यूजीलैंड ने इस महीने के आखिर में भारत और श्रीलंका में होने वाले महिला वनडे विश्व कप के लिए अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. पांचवीं बार विश्व कप खेल रही अनुभवी ऑलराउंडर सोफी डिवाइन टीम की अगुआई करेंगी. जबकि चार खिलाड़ी पहली बार आईसीसी टूर्नामेंट खेलेंगी. 15 सदस्यीय टीम की घोषणा बुधवार को की गई जिसमें छह खिलाड़ियों को पहली बार वर्ल्ड कप में शामिल किया गया है. टीम में अनुभवी सूजी बेट्स और तेज गेंदबाज ली ताहुहू को भी शामिल किया गया हैं, जिनका यह पांचवां और चौथा विश्व कप होगा. मैडी ग्रीन और मेली केर तीन बार विश्व कप खेल चुकी हैं.
न्यूजीलैंड के कोच बेन सॉयेर ने टीम सेलेक्शन को लेकर कहा-
जब आपके पास एक ही स्पॉट के लिए कई खिलाड़ी हों तो यह कभी आसान नहीं होता और निश्चित रूप से इससे चयन के लिए कठिन फैसले लेने पड़ते हैं. फ़्लोरा के लिए फ्रैन जैसी खिलाड़ी को बाहर रखना एक कठिन फैसला था. हम जानते हैं कि फ्रैन एक बेहतरीन खिलाड़ी है और 21 साल की उम्र में हमारा मानना है कि अभी उनके सबसे अच्छे साल बाकी हैं.
मैं टीम के संतुलन से बहुत खुश हूं. हमारे पास युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का सही कॉम्बिनेशन है. पिछले चार आईसीसी टूर्नामेंटों से मैं टीम के साथ हूं और इस बार तैयारी सर्वश्रेष्ठ है.
न्यूजीलैंड की टीम वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच एक अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंदौर में खेलेगी.
न्यूजीलैंड टीम: सोफी डेवाइन (कप्तान), सूजी बेट्स, ईडेन कार्सन, फ्लोरा डेवोनशर, इजी गेज, मैडी ग्रीन, ब्रूक हालीडे, ब्री इलिंग, पोली इंगलिस, बेला जेम्स, मेली केर, जेस केर, रोसमेरी मायेर, जॉर्जिया प्लिमेर, ली ताहुहू.