न्यूजीलैंड ने आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 में बांग्लादेश को हराकर पहली जीत हासिल की. उसने गुवाहाटी में खेले गए मुकाबले में 100 रन से मुकाबला अपने नाम किया. न्यूजीलैंड ने कप्तान सॉफी डिवाइन और ब्रूक हैलिडे के अर्धशतकों की मदद से नौ विकेट पर 227 रन बनाए. इसके बाद बांग्लादेशी टीम 39.5 ओवर में 127 रन पर सिमट गई. उसकी तरफ से केवल तीन बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार कर पाईं. न्यूजीलैंड की ओर से जेस केर और लिया तहुहु ने तीन-तीन विकेट लिए.
न्यूजीलैंड का टॉप ऑर्डर नाकाम
न्यूजीलैंड ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करना चुना. लेकिन टॉप ऑर्डर फिर से नाकाम रहा. 38 पर तीन विकेट गिर गए. जॉर्जिया प्लिमर (4), अमीलिया केर (1) और सूजी बेट्स (29) के विकेट जल्दी गिर गए. लेकिन फिर से कप्तान डिवाइन और हैलिडे ने मिलकर टीम को संभाला. दोनों ने चौथे विकेट के लिए 112 रन की साझेदारी की.
सॉफी डिवाइन का लगातार तीसरा 50 प्लस स्कोर
डिवाइन ने लगातार तीसरे मैच में अर्धशतक लगाया. उन्होंने 82 गेंद में फिफ्टी लगाई तो हैलिडे ने 80 गेंद में पचासा पूरा किया. पांच चौकों व एक छक्के से 69 रन बनाने के बाद हैलिडे आउट हो गई. इसके बाद फिर से न्यूजीलैंड टीम का विकेट पतन शुरू हो गया. लेकिन मैडी ग्रीन (25) और लिया तहुहु (12) के उपयोगी योगदान से टीम 227 के स्कोर तक पहुंच गई. बांग्लादेश की ओर से राबिया खान ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए.
10 ओवर के मुकाबले में कूट दिए 206 रन! 60 गेंद में लगे 22 छक्के और 9 चौके