इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने वीमेंस वर्ल्ड कप टीम ऑफ द टूर्नामेंट का ऐलान कर दिया है. भारत को अपनी कप्तानी में पहली बार वर्ल्ड कप जिताने वाली हरमनप्रीत कौर को टूर्नामेंट की टीम में जगह नहीं मिली. इस टीम में वर्ल्ड चैंपियन भारत और रनर अप साउथ अफ्रीका के तीन-तीन खिलाड़ी शामिल हैं. भारत की तरफ से ओपनर स्मृति मांधना, बल्लेबाज जेमिमा रॉड्रिग्स और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट दीप्ति शर्मा को शामिल किया गया हैं, जबकि साउथ अफ्रीका की कप्तान लॉरा वोल्वर्ट भी शामिल हैं, जिन्होंने 71.37 की औसत से 571 रन बनाकर एक वर्ल्ड कप में सबसेस ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया.
मांधना ने की रनों की बारिश
स्मृति मांधना टूर्नामेंट में दूसरी सबसे ज़्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी रहीं, उन्होंने 54.25 की औसत से 434 रन बनाए, जिसमें एक शतक और दो अर्द्धशतक शामिल है. टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ टीम की कप्तान चुनी गईं लॉरा वोल्वर्ट ने पूरे टूर्नामेंट में बल्लेबाजी का अद्भुत प्रदर्शन किया. उन्होंने दोनों नॉकआउट मैचों में शतक बनाए, जिनमें सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ 169 और भारत के खिलाफ फाइनल में 101 रन शामिल हैं.
रॉड्रिग्स का बल्ले से कमाल
जेमिमा रॉड्रिग्स ने लगातार अच्छे प्रदर्शन, खासकर सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 127 रनों की पारी के दम पर अपनी जगह पक्की की. उन्होंने 58.40 की औसत से 292 रन बनाए, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है.
दीप्ति का ऑलराउंड प्रदर्शन
दीप्ति शर्मा अपने ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रही. उन्होंने 22 विकेट लिए और 215 रन बनाए, जिसमें साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में 5/39 और 58 रन की अहम पारी शामिल हैं.

