NZ vs SL: न्‍यूजीलैंड और श्रीलंका का मुकाबला बारिश के कारण धुला, दोनों टीमों में बंटे अंक, क्‍या भारत पर पड़ा असर?

NZ vs SL: न्‍यूजीलैंड और श्रीलंका का मुकाबला बारिश के कारण धुला, दोनों टीमों में बंटे अंक, क्‍या भारत पर पड़ा असर?
निलाक्षिका डिसिल्वा

Story Highlights:

श्रीलंका ने पहले बैटिंग करते हए छह विकेट पर 258 रन बनाए थे .

न्‍यूजीलैंड की पारी शुरू होने से पहले तेज बारिश शुरू हो गई.

NZ vs SL: श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच मंगलवार को  वीमेंस वर्ल्‍ड कप 2025 का मैच लगातार बारिश के कारण रद्द करना पड़ा, जिससे दोनों टीमों को एक -एक अंक मिला. श्रीलंका की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए छह विकेट पर 258 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया था, लेकिन न्यूजीलैंड के लक्ष्य का पीछा शुरू करने से ठीक पहले आर प्रेमदासा स्टेडियम में बारिश आ गई और मैच फिर से शुरू नहीं हो सका. जिससे दोनों टीमों में अंक बंट गए.

श्रीलंका टीम मुश्किल में फंसी


मैच के बाद अटापट्टू ने कहा-

हमने परिस्थितियों का आकलन कर अच्छा क्रिकेट खेला. दुर्भाग्य से हम मैच पूरा नहीं कर सके. अगला मैच बेहद अहम है. हमें तीन मैच जीतने होंगे. उम्मीद करते हैं कि हमारे मैच में बारिश नहीं हो. 

श्रीलंका चार मैचों में दो अंक लेकर सातवें स्थान पर बना हुआ है.  यह नतीजा न्यूजीलैंड के लिए भी एक बड़ा झटका है, जो पहले ही दो हार झेल चुका है और अब उसके लिए सेमीफाइनल की दौड़ मुश्किल हो गयी है.न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन ने कहा-

दुर्भाग्य से मौसम ने हमें मैच नहीं खेलने दिया, हम लक्ष्य का पीछा करने के लिए उत्साहित थे. आंकड़े और नंबर्स केवल यहीं तक सीमित रह सकती हैं.

इस वर्ल्‍ड कप का दूसरा मैच है जो बारिश के कारण रद्द हो गया. इससे पहले पिछले हफ्ते श्रीलंका का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच भी बारिश के कारण रद्द हो गया था.