पाकिस्तान की बल्लेबाज सिदरा अमीन को महिला वर्ल्ड कप 2025 में भारत के खिलाफ मुकाबले के बाद सजा सुनाई. उन्हें कोलंबो में खेले गए मैच के दौरान आईसीसी आचार संहिता के लेवल एक का उल्लंघन करने पर फटकार लगाई गई और एक डिमेरिट पॉइंट दिया गया. सिदरा अमीन ने भारत के खिलाफ मैच में 81 रन की पारी खेली थी जो पाकिस्तान की तरफ से सर्वाधिक थी.
पाकिस्तान को भारत के खिलाफ मैच में 88 रन के बड़े अंतर से हार मिली थी. भारतीय टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 247 रन का स्कोर बनाया था. इसके जवाब में पाकिस्तान टीम 159 रन पर ही ढेर हो गई. यह पाकिस्तान की महिला वर्ल्ड कप 2025 में लगातार दूसरी हार रही तो भारत को लगातार दूसरी जीत मिली.
सिदरा अमीन को सजा पर आईसीसी ने क्या कहा
आईसीसी ने सिदरा अमीन को सजा देने की जानकारी एक मीडिया रिलीज के जरिए दी. इसमें लिखा, सिदरा ने खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को लेकर बनी आईसीसी आचार संहिता के आर्टिकल 2.2 को तोड़ा. यह कानून क्रिकेट उपकरण या कपड़ों, मैदानी सामान या इंटरनेशनल मैच से जुड़े उपकरण को खराब करने से जुड़ा है. सिदरा को डांट लगाई गई और एक डिमेरिट पॉइंट दिया गया. यह 24 महीने में सिदरा का इस तरह का पहला अपराध था. लेवल 1 के तहत कम से कम फटकार दी जाती है. अधिकतम सजा 50 प्रतिशत मैच फीस कटौती और एक या दो डिमेरिट पॉइंट की रहती है.
सिदरा अमीन के खिलाफ किसने शिकायत की
आईसीसी ने बताया कि सिदरा ने अपनी गलती मान ली और मैच रेफरी शांद्रे फ्रिट्ज की तरफ से दी गई सजा को मंजूर कर लिया. ऐसे में आधिकारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी. मैदानी अंपायर लॉरेन आगनेबेग, निमाली परेरा, थर्ड अंपायर केरिन क्लास्ते और चौथे अंपायर किम कॉटन ने सिदरा के बर्ताव की शिकायत की थी.