Women's World Cup: टीम इंडिया के लिए चिंताजनक खबर, रनमशीन खिलाड़ी फील्डिंग में चोटिल, लंगड़ाते हुए गई बाहर

Women's World Cup: टीम इंडिया के लिए चिंताजनक खबर, रनमशीन खिलाड़ी फील्डिंग में चोटिल, लंगड़ाते हुए गई बाहर
pratika rawal

Story Highlights:

प्रतिका रावल के घुटने और टखने में चोट लगी है.

प्रतिका रावल बाउंड्री के पास फील्डिंग करते हुए चोट लगी.

भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए वर्ल्ड कप 2025 के आखिरी लीग मैच से बुरी खबर है. टीम की धाकड़ बल्लेबाज प्रतिका रावल फील्डिंग करते हुए चोटिल हो गई. बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में गेंद को बाउंड्री के पास रोकने की कोशिश में उनके घुटने व टखने में चोट लगी. इसकी वजह से वह लंगड़ाते हुए बाहर गई. बाद में जब भारतीय टीम बैटिंग करने उतरी तो स्मृति मांधना के साथ प्रतिका रावल की जगह अमनजोत कौर उतरी.

इसके बाद प्रतिका ने फिजियो के साथ मैदान से बाहर कुछ देर इंतजार किया लेकिन उनके दर्द में कमी नहीं आई. उन्हें टीम की दो साथियों के कंधों पर हाथ रखकर ड्रेसिंग रूम ले जाया गया. ऐसा लगा कि बारिश की वजह से मैदान पूरी तरह से सूख नहीं सका था और जहां प्रतिका का पैर पड़ा वहां पर फिसलन थी.

बीसीसीआई ने प्रतिका रावल की चोट पर क्या अपडेट दी

 

बीसीसीआई ने प्रतिका की चोट पर कहा कि बांग्लादेश की बैटिंग के दौरान फील्डिंग करते हुए प्रतिका रावल को घुटने और टखने में चोट लगी है. बीसीसीआई मेडिकल टीम उन पर करीबी नज़र बनाए हुए है.

मांधना के साथ प्रतिका रावल की जबरदस्त साझेदारी

 

रावल ने दिसंबर 2024 में भारत के लिए डेब्यू किया था और तब से उन्होंने मांधना के साथ सफल ओपनिंग जोड़ी बनाई है. दोनों ने पिछले एक साल में काफी बड़ी साझेदारियां की. साथ ही प्रतिका ने अपने 1000 रन भी वनडे में पूरे कर लिए. उन्होंने संयुक्त रूप से सबसे तेजी से यह मुकाम हासिल किया. ऐसे में भारत को सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के सामने उनकी काफी जरूरत रहेगी.