प्रतिका रावल वर्ल्‍ड कप 2025 से बाहर! ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल से पहले भारत को जोरदार झटका

प्रतिका रावल वर्ल्‍ड कप 2025 से बाहर! ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल से पहले भारत को जोरदार झटका
बाग्‍लादेश के खिलाफ मैच में चोट लगने के बाद प्रतिका रावल को मैदान से बाहर ले जाया गया.

Story Highlights:

प्रतिका रावल ने इस वर्ल्‍ड कप में कुल 308 रन बनाए.

प्रतिका ने छह पारियों में एक सेंचुरी भी लगाई.

भारत को ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ वीमेंस वर्ल्‍ड कप 2025 के सेमीफाइनल से पहले जोरदार झटका लगा है. धुरंधर बल्‍लेबाज प्रतिका रावल चोट की वजह से पूरे टूर्नामेंट से ही बाहर हो गई हैं.भारतीय ओपनर रावल को रविवार 26 अक्टूबर को भारत के आखिरी लीग मैच में बांग्लादेश के खिलाफ टखने में चोट लगी थी. 

भारत के लिए बड़ा झटका

गुरुवार (30 अक्टूबर) को इसी मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले से पहले यह भारत के लिए एक बड़ा झटका है.दिसंबर 2024 में भारत के लिए डेब्‍यू करने वाली रावल का इंटरनेशनल क्रिकेट में पहला साल शानदार रहा है. उन्होंने इसी मैदान पर न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पिछले मैच में अपना पहला विश्व कप शतक लगाया था. इस दौरान वह महिला वनडे में संयुक्त रूप से सबसे तेज़ 1000 रन बनाने वाली खिलाड़ी भी बन गईं और एक कैलेंडर साल में 1000 रन बनाने वाली केवल दूसरी खिलाड़ी बनने की कगार पर थीं. 

ऋचा घोष भी चोटिल

भारत विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष की फिटनेस से भी जूझ रहा है, जिन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में उंगली में चोट लगी थी और इसके बाद उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ मैच में आराम दिया गया था, जिसके कारण बैकअप विकेटकीपर उमा छेत्री को डेब्‍यू का मौका मिला.

प्रतिका रावल ने इस वर्ल्‍ड कप में कितने रन बनाए?

प्रतिका रावल वर्ल्‍ड कप 2025 में स्‍मृति मांधना के बाद दूसरी सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाली बल्‍लेबाज हैं. उन्‍होंने सात मैचों की छह पारियों में 51.33 की औसत और 77.77 की स्‍ट्राइक रेट से 308 रन बनाए, जिसमें एक शतक शामिल है.