सिर पर वीमेंस वर्ल्‍ड कप ट्रॉफी रख मैदान में घूमे राधा यादव के पिता, जश्‍न के अंदाज ने जीता पूरी दुनिया का दिल

सिर पर वीमेंस वर्ल्‍ड कप ट्रॉफी रख मैदान में घूमे राधा यादव के पिता, जश्‍न के अंदाज ने जीता पूरी दुनिया का दिल
राधा यादव के पिता ने सिर पर ट्रॉफी रख जश्‍न मनाया

Story Highlights:

भारत ने साउथ अफ्रीका को हराकर वर्ल्‍ड कप जीता.

राधा यादव के पिता ने सिर पर ट्रॉफी रख जश्‍न मनाया.

भारत महिला टीम ने बीते दिनों यानी 2 नवंबर को वर्ल्‍ड कप जीतकर इतिहास रच दिया. उन्होंने फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर अपना पहला वर्ल्‍ड कप जीता. पूरा देश इस पल का दशकों से इंतजार कर रहा था और जब यह इंतजार खत्‍म हुआ तो पूरा देश हरमनप्रीत कौर और उनकी टीम के साथ इस उपलब्धि के जश्‍न में डूब गया.

सिर पर ट्रॉफी रखकर जश्‍न

राधा यादव ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने पिता की एक तस्वीर शेयर की, जो काफी वायरल हो रही है. भारत के फाइनल जीतने के बाद राधा यादव के पिता मैदान पर उतरे और सिर पर वर्ल्‍ड कप की ट्रॉफी रखकर जश्न मनाया.

फाइनल में भारत का प्रदर्शन

फाइनल मुकाबले की बात करें पहले बैटिंग करते हुए भारत ने सात विकेट पर 298 रन बनाए थे. जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 45.3 ओवर में 246 रन पर ढेर हो गई. शेफाली वर्मा प्‍लेयर ऑफ द मैच रहीं. जिन्‍होंने 78 गेंदों में 87 रन बनाए और 36 रन पर दो विकेट लिए. वहीं दीप्ति शर्मा प्‍लेयर ऑफ द सीरीज रही. जिन्‍होंने पूरे टूर्नामेंट में 215 रन बनाने के साथ ही 22 विकेट लिए. दीप्ति ने फाइनल में अर्धशतक लगाया और पांच विकेट भी लिए.

राधा का पूरे टूर्नामेंट में प्रदर्शन

राधा यादव के इस टूर्नामेंट में प्रदर्शन की बात करें तो फाइनल समेत तीन मैचों में उन्‍होंने कुल चार विकेट लिए.  बांग्‍लादेश के खिलाफ लीग स्‍टेज मैच में उन्‍होंने 30 रन पर तीन विकेट लिए थे, जबकि ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफइनल में 66 रन पर एक विकेट लिया. फाइनल में राधा को कोई सफलता मिली. उन्‍होंने पांच ओवर में 45 रन दिए थे.