आईपीएल 2026 सीजन के लिए सभी फ्रेंचाइज टीमों को अपने-अपने रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट इसी सीजन जारी करनी है. इस कड़ी में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा के कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) में जाने की मीडिया रिपोर्ट्स सामने आई थी. लेकिन अब मुंबई इंडियंस ने तंज कसते हुए कंफर्म कर दिया कि रोहित शर्मा कहीं नहीं जाने वाले.
मुंबई इंडियंस ने क्या संकेत दिया ?
मुंबई इंडियंस के इसी ट्वीट से माना जा रहा है कि उनके पूर्व कप्तान रोहित शर्मा कहीं नहीं जाने वाले. मुंबई से ही घरेलू क्रिकेट खेलने वाले रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस की टीम में साल 2011 से अभी तक बने हुए हैं, जबकि इससे पहले उन्होंने तीन आईपीएल सीजन डेक्कन चार्जर्स हैदराबाद के लिए खेले थे.
रोहित शर्मा ने कितनी आईपीएल ट्रॉफी जिताई ?
रोहित शर्मा ने कई सालों तक मुंबई इंडियंस की कप्तानी का भार संभाला. जबकि अपनी फ्रेंचाइज को कप्तानी करते हुए एक दो नहीं बल्कि पांच बार आईपीएल चैंपियन बनाया. इसके बाद साल 2024 में मुंबई इंडियंस ने बड़ा फैसला करते हुए हार्दिक पंड्या को अपनी टीम का नया कप्तान बनाया.
रोहित शर्मा ने आईपीएल में कितने रन बनाये ?
रोहित शर्मा आईपीएल में साल 2008 से हर एक सीजन खेलते आ रहे हैं. उके नाम 272 आईपीएल मैचों में दो शतक सहित कुल 7046 रन दर्ज हैं.


