'आजाद कश्मीर' का जिक्र करने वाली सना मीर की ओछी हरकत, सफाई के दौरान दिया घिनौना बयान, कहा- हम लोग तो...

'आजाद कश्मीर' का जिक्र करने वाली सना मीर की ओछी हरकत, सफाई के दौरान दिया घिनौना बयान, कहा- हम लोग तो...
सना मीर

Story Highlights:

सना मीर ने आजाद कश्मीर शब्द पर सफाई दी है

मीर ने यहां माफी नहीं मांगी

एशिया कप 2025 में भारत- पाकिस्तान के बीच हुए विवादों के बाद अब महिला टी20 विश्व कप 2025 में भी हंगामा मच गया है. पाकिस्तान की पूर्व कप्तान सना मीर ने कमेंट्री के दौरान कश्मीर को लेकर ऐसा बयान दिया, जिससे बवाल हो गया. माना जा रहा है कि आईसीसी अब उन पर कार्रवाई कर सकता है. सना मीर ने पाकिस्तान की खिलाड़ी नतालिया परवेज का जिक्र करते हुए कहा कि, ये आजाद कश्मीर से आती हैं.

सोशल मीडिया पर हंगामा

सना मीर के इस बयान की क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. भारतीय फैंस ने इसे गैर-जिम्मेदाराना बताया और आईसीसी से कार्रवाई की मांग की. बता दें कि, ‘आजाद कश्मीर’ शब्द भारत-पाकिस्तान के बीच संवेदनशील मुद्दा है, और इस बयान ने लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई.

माफी मांगने के दौरान भी नहीं मानी गलती

पाकिस्तान की पूर्व कप्तान और कमेंटेटर सना मीर ने महिला टी20 विश्व कप 2025 में अपने बयान पर सफाई दी है. उनके ‘आजाद कश्मीर’ वाले कमेंट ने विवाद खड़ा कर दिया था, जिसके बाद उन्होंने इसे गलतफहमी बताया. सना मीर ने कहा, “यह दुखद है कि मेरे बयान को गलत तरीके से बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जा रहा है. खेल के मैदान में खिलाड़ियों पर अनावश्यक दबाव डाला जा रहा है. मुझे इस मुद्दे पर सार्वजनिक रूप से सफाई देनी पड़ रही है, जो निराशाजनक है.”

बयान का मकसद

सना ने बताया, “मैंने पाकिस्तानी खिलाड़ी नतालिया परवेज के बारे में बात की थी. मेरा मकसद सिर्फ उनकी मेहनत और संघर्ष की कहानी को सामने लाना था. एक कमेंटेटर के तौर पर हम ये बात करते हैं कि खिलाड़ी कहां से आए हैं और उन्होंने क्या संघर्ष किया है. मैंने आज दो अन्य खिलाड़ियों के बारे में भी ऐसा ही किया. कृपया इसे राजनीतिक रंग न दें.”

गायकवाड़- इशान किशन की बैटिंग में बत्ती गुल, क्रीज पर अकेले खड़े पाटीदार